Latest News

हर की पौड़ी क्षेत्र में नगर निगम व खाद्य सुरक्षा की संयुक्त टीमों द्वारा गंदगी के खिलाफ चलाया अभियान।


हरिद्वार में हर की पौड़ी क्षेत्र पर अवैध लंगरों के खिलाफ नगर प्रशासक की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए विभाग ने पांच अवैध लंगर संचालको को नोटिस जारी किए

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

रिद्वार 19 जनवरी (विकास शर्मा) आस्था की नगरी हरिद्वार में हर की पौड़ी क्षेत्र पर अवैध लंगरों के खिलाफ नगर प्रशासक की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए विभाग ने पांच अवैध लंगर संचालको को नोटिस जारी किए तथा गंगा घाट पर गंदगी फैलने पर नगर निगम टीम द्वारा दो रेस्टोरेंट चालकों का भी चालान किया गया। हरिद्वार नगरी में जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में अवैध अतिक्रमण तथा सफाई अभियान के तहत नगर निगम खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा हरकी पौड़ी क्षेत्र, सुभाष घाट, नई सोता घाट और मालवीय घाट पर गंदगी और अतिक्रमण के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही को अंजाम दिया। क्षेत्र में गंदगी और अवैध लंगरों के खिलाफ संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच अवैध लंगर संचालको और दो रेस्टोरेंट संचालकों को गंदगी मिलने पर टीम द्वारा चालान काटकर सख्त चेतावनी की कार्यवाही की गई। संयुक्त टीम खाद्य सुरक्षा विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी कपिल देव के दिशा निर्देशन में नगर निगम के सफाई निरीक्षक संजय शर्मा और श्रीकांत व अन्य कर्मियों तथा पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीमों द्वारा क्षेत्र में कार्यवाही की गई।

Related Post