Latest News

वृक्ष ही हैं जो निस्वार्थ भाव से वे सभी तत्व हमें प्रदान करते हैं: जिलाधिकारी अयोध्या


वन महोत्सव सप्ताह के दौरान पौधा रोपण करते हुए जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने बताया कि वृक्ष ही हैं जो निस्वार्थ भाव से वे सभी तत्व हमें प्रदान करते हैं जो जीवन के लिए अमूल्य , आवश्यक एवं उपयोगी होते हैं।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

वन महोत्सव सप्ताह के दौरान पौधा रोपण करते हुए जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने बताया कि वृक्ष ही हैं जो निस्वार्थ भाव से वे सभी तत्व हमें प्रदान करते हैं जो जीवन के लिए अमूल्य , आवश्यक एवं उपयोगी होते हैं उन्होंने आगे बताया कि वृक्ष ऑक्सीजन, फल, छाया, शीतलता, औषधियां, ईंधन व सब्जियां यथा कटहल, सहजन प्रदान करते हैं ,जो पूर्ण रूप से निशुल्क होता है। वृक्ष हमसे कोई मूल्य नहीं लेते, लेते है तो थोड़ा सा खाद व पानी। उन्होंने कहा कि औषधीय गुणों में नीम ,आंवला, सहजन सहित ऐसे बहुत से वृक्ष जिनके बारे में हम जानते भी नहीं हैं।पीपल में सबसे अधिक आक्सीजन प्रदान करने का गुण है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार केआयुष मंत्रालय के प्रयास से हम अपने आयुर्वेद की पुरानी पद्धति की तरह लौट रहे हैं, यह एक अच्छा अवसर है, ऐसे में हमें औषधि वृक्षों का अधिक से अधिक लगाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जनपद में सहजन के 1लाख80 हजार पौधे उपलब्ध थे। जिन्हें रोपित करा दिया गया है। सहजन से कुपोषण को दूर करने में बहुत अधिक सहायता मिलती है। जिला मजिस्ट्रट ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान वन विभाग द्वारा लगभग 15000 प्रवासी श्रमिक तथा मनरेगा द्वारा मनरेगा जॉब कार्डधारक के जिसमें प्रवासी श्रमिक भी शामिल हैं 50,000 से अधिक श्रमिक वृक्षा रोपण में लगाए गए थे उन्होंने बताया कि जनपद में आज 34 लाख 13हजार 440 वृक्षों को रोपित किया गया है। वन विभाग द्वारा 17 लाख 73000 250 तथा अन्य विभाग द्वारा 16 लाख 40 हजार 190 पौधों को रोपित किया गया है ।उन्होंने बताया कि पर्यावरण विभाग द्वारा 88700, ग्राम विकास विभाग द्वारा 9,62,400, राजस्व विभाग द्वारा 1,08,600 पंचायती राज विभाग द्वारा 1,08,600 औद्योगिक विकास द्वारा 2800 कृषि विभाग द्वारा 1,90,510, पशुपालन 4500, सहकारिता 4400, श्रम विभाग 2400, स्वास्थ्य 7200, परिवहन 2400, उद्योग 6200, उर्जा 3600, नगर निगम 16,100, आवास विकास 16100, लोक निर्माण विभाग 7900, सिंचाई 7900, बेसिक शिक्षा 2190, माध्यमिक शिक्षा 2190 ,प्राविधिक शिक्षा 4100,उच्च शिक्षा 15600 ,रेलवे 14600, रक्षा 6000 ,उद्यानद्वारा 66100 पौधारोपण किया गया।

Related Post