Latest News

न्युवोको विस्टास ने पटना में अपना दूसरा रेडी-मिक्स प्लांट लॉन्च किया


न्युवोको विस्टास कॉर्प. लिमिटेड, भारत के पांचवें सबसे बड़े सीमेंट ग्रुप ने पटना-II के रूप में अपने दूसरे अत्याधुनिक रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट (आरएमएक्स) के उद्घाटन के साथ अपने आरएमएक्स नेटवर्क का विस्तार किया है।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

देहरादून- 22 फरवरी, 2024: न्युवोको विस्टास कॉर्प. लिमिटेड, भारत के पांचवें सबसे बड़े सीमेंट ग्रुप ने पटना-II के रूप में अपने दूसरे अत्याधुनिक रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट (आरएमएक्स) के उद्घाटन के साथ अपने आरएमएक्स नेटवर्क का विस्तार किया है। रानीपुर मिल्की चक, बेगमपुर, बाईपास पर रणनीतिक रूप से स्थित, यह प्लांट पटना क्षेत्र में हाई क्वालिटी निर्माण सामग्री प्रदान करने के लिए न्युवोको की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। रणनीतिक रूप से पहले प्लांट से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, पटना-II न्युवोको के रीजनल तौर पर प्रमुख प्लांट के रूप में स्थित है। यह क्षेत्र में न्युवोको के सीमेंट प्लांट तक तेजी से पहुंच प्रदान करके उन बाजारों की क्षमता का लाभ उठाने में मदद करेगा, जिनमें अभी तक पहुंच नहीं हुई थी। निकटवर्ती औद्योगिक, कमर्शियल और आवासीय विकास से इसकी निकटता समय पर हाई क्वालिटी वाले ठोस समाधान की गारंटी भी मिलती है। श्री प्रशांत झा, चीफ, रेडी-मिक्स (आरएमएक्स) कंक्रीट और मॉडर्न बिल्डिंग मैटीरियल्स बिजनेस, न्युवोको विस्टास ने इस नए प्लांट के उद्घाटन पर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि "पटना-II प्लांट का शुभारंभ बिहार में कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए नए समाधान प्रदान करने के लिए न्युवोको के समर्पण को दर्शाता है। यह नया प्लांट न केवल क्षेत्र में हमारी उपस्थिति को मजबूत करेगी बल्कि हमें अपने ग्राहकों को अधिक कुशलता से सेवा देने में भी सक्षम बनाएगा।''

Related Post