Latest News

कनखल क्षेत्र के मिस्सरपुर की आवासीय कॉलोनी में हाथियों ने मचाया जमकर उत्पात,कई वाहनों को किया क्षतिग्रस्त।


हाथियों द्वारा आवासीय क्षेत्र में खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। करीब आधे घंटे उत्पाद मचाने के बाद हाथियों का झुंड जंगल की ओर चला गया। क्षेत्र के लोगों द्वारा वन विभाग को सूचित करने पर भी विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं आया।

रिपोर्ट  - विकास शर्मा

हरिद्वार 23 फरवरी हरिद्वार क्षेत्र के जंगल से सटे हुए आवासीय क्षेत्र में जंगली हाथियों का आवागमन जारी है। कनखल क्षेत्र के मिस्सरपुर के आवासीय कॉलोनी में आज तड़के हाथियों के झुंड के आने के कारण लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। हाथियों द्वारा आवासीय क्षेत्र में खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। करीब आधे घंटे उत्पाद मचाने के बाद हाथियों का झुंड जंगल की ओर चला गया। क्षेत्र के लोगों द्वारा वन विभाग को सूचित करने पर भी विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं आया। कनखल क्षेत्र के मिस्सरपुर गांव के आवासीय कॉलोनी में आज प्रातः 7:00 बजे हाथियों का झुंड कॉलोनी में आ गया। जहां हाथियों द्वारा जमकर उत्पाद मचाते हुए वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों के झुंड को देखकर आवासीय कॉलोनी वाले अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। हाथियों द्वारा करीब आधे घंटे तक कॉलोनी परिसर में जमकर उत्पाद मचाया। क्षेत्र वासियों द्वारा कई बार वन विभाग को सूचित करने पर भी कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। वन कर्मियों की उपेक्षा के चलते क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने वन विभाग से जंगली हाथियों से सुरक्षा हेतु कारगर कदम उठाने की मांग की है।

Related Post