Latest News

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में अध्यनरत


डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में अध्यनरत राजेंद्र कुमार ने "मेरा भारत विकसित भारत @2047", राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। राजेंद्र कुमार केदारनाथ क्षेत्र के दूरस्थ गांव ल्वारा, जनपद रुद्रप्रयाग का निवासी हैं।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में अध्यनरत राजेंद्र कुमार ने "मेरा भारत विकसित भारत @2047", राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। राजेंद्र कुमार केदारनाथ क्षेत्र के दूरस्थ गांव ल्वारा, जनपद रुद्रप्रयाग का निवासी हैं। वर्ष 2023 के दिसंबर माह में युवा मामले एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित "नेहरू युवा केंद्र" रुद्रप्रयाग द्वारा " मेरा भारत विकसित भारत@ 2047" शीर्षक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रतिभागियों के साथ साथ अपने विचारों को प्रस्तुत किया, कि भविष्य के भारत को लेकर किन-किन सुधारों को किया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम में राजेंद्र कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और राज्य स्तर पर अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ। इसी क्रम में राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 24 फरवरी 2024 को देहरादून के DIT विश्वविद्यालय में किया गया था। जिसमें 13 अलग-अलग जनपदों से आए हुए प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और राजेंद्र कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । यह पूरा कार्यक्रम भविष्य के भारत को लेकर युवाओं के अंदर किस प्रकार कि दूरदर्शिता है, उस पर आधारित था जिसमें शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण वह भारत की विश्व की नेतृत्व क्षमता किस प्रकार की रहने वाली है इस पर आधारित था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत को 2047 में विकसित किस प्रकार से बनाया जाए इसको लेकर सुझावों को एकत्रित करना वह उन्हें एक मंच प्रदान करना था। जिसमें राजेंद्र द्वारा उत्तराखंड में हो रहे सरकारी विद्यालयों का बंद होना, महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दे उठाए गए। इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं का सही लाभ किस प्रकार से जनता को मिल सकता है, सुझावों को साझा किया गया। भारत निश्चित तौर पर वर्तमान समय में विकसित होने की ओर अग्रसर है। राजेंद्र द्वारा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के समन्वयक प्रो. एम एम सेमवाल, केंद्र के शिक्षक डॉ. आशीष बहुगुणा एवम डॉ. प्रकाश कुमार सिंह के उचित मार्गदर्शन को दिया है।

Related Post