Latest News

योग से स्वस्थ होकर वर्ष में तीन बार नारी शक्ति द्वारा रक्तदान - आभा सिंह


निशुल्क योग कक्षा से जुड़कर लाभ ले रही वीरांगना नारी शक्ति आभा सिंह ने योग से अपनी मानसिक तनाव , अनिद्रा , बैचैनी की दवा बंद कर व सबसे बड़ी बात मोटापा पच्चीस किलो वजन घटा

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

गोरखपुर जिले में पिछले डेढ़ वर्षो से ओम फिटनेस योग संस्थान द्वारा चल रहे विभिन्न पार्कों में निशुल्क योग कक्षा से जुड़कर लाभ ले रही वीरांगना नारी शक्ति आभा सिंह ने योग से अपनी मानसिक तनाव , अनिद्रा , बैचैनी की दवा बंद कर व सबसे बड़ी बात मोटापा पच्चीस किलो वजन घटा कर एक वर्ष में तीन बार दूसरो के स्वास्थ्य जीवन के लिए रक्तदान कर महिलाओं को दिव्य संदेश देने का कार्य कर रही। ये बताती हैं कि मैं पिछले आठ वर्षो से दस से बारह किलोमीटर पैदल दूरी तय करती थी लेकिन उन्हें कोई फायदा नही मिला फिर उन्हे एक दिन निशुल्क योग की जानकारी मिली और तबसे जुड़कर योग से लाभ ले रही और दुसरो तक योग गुरु योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति जी के दिव्य संकल्पो को पर्चा द्वारा प्रसारित करने का सेवाकार्य भी कर रही हैं। ओम फिटनेस योग संस्थान के योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति द्वारा चल रहे योग क्लास से काफी लोग जुड़कर लाभ ले रहे हैं वो बताते हैं पिछले डेढ़ वर्षो में जितने भी लोग आए कोई निराश होकर नही लौटा है और सभी की समस्याओं को दूर कर रहे और उनकी दवाइयों की डोज भी कम करा रहे हैं लगभग ग्यारह सौ से अधिक लोग जुड़कर लाभ ले चुके हैं और अभी वर्तमान में सैकड़ों साधक उनके साथ जुड़कर ब्रह्म मुहूर्त से अभ्यास कर रहे हैं।

Related Post