Latest News

सिद्धांत और प्रयोग“ पुस्तक का विमोचन


हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के स्वामी मनमथन आडोटेरियम में आज “चिप्स फॉर विकसित भारत” कार्यक्रम के दौरान “डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स : सिद्धांत और प्रयोग“ पुस्तक का कुलपति प्रो० अन्नपूर्णा नौटियाल द्वारा विमोचन किया गया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के स्वामी मनमथन आडोटेरियम में आज “चिप्स फॉर विकसित भारत” कार्यक्रम के दौरान “डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स : सिद्धांत और प्रयोग“ पुस्तक का कुलपति प्रो० अन्नपूर्णा नौटियाल द्वारा विमोचन किया गया। . . यह पुस्तक डॉ० विजय सिंह विष्ट, श्री अरूण शेखर बहुगुणा, स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी तथा डॉ० सुनील सेमवाल, तुलाज इंस्टिट्यूट, देहरादून द्वारा लिखी गयी गई. यह पुस्तक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के स्नातक तथा भौतिक विज्ञान के स्नातकोतर एवं डिप्लोमा के विद्याथियों के लिए उपयोगी है इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो० आर० सी० भट्ट, चौरस परिसर निदेशक प्रो० सी० एम० शर्मा, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो० आर० सी० भट्ट, संकायाध्यक्ष इंजीनियरिंग प्रो० एम० पी० थपलियाल, विभागाध्यक्ष इंस्ट्रूमेंटेशन प्रो० एन० एस० पंवार, पूर्व संकायाध्यक्ष इंजीनियरिंग प्रो० वाई० पी० रैवानी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर डी० एस० डब्लू० प्रो० एम० एस० नेगी, प्रो० एम० एम० एस० रोथाण डॉ० प्रीतम नेगी, डॉ० वाई० पी० पुंडीर, कुलदीप कुमार, प्रदीप मल्ल, विकास देव नेगी, सचिन काला, स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारीयों खुशी व्यक्त की।

Related Post