Latest News

अल्मोड़ा के तेल मनारी गांव में आवास भवन गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत दो गंभीर रूप से घायल


उत्तराखण्ड के द्वाराहाट बिंता अल्मीया गांव में एक आवासीय भवन गिरने से परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । अल्मोड़ा जिले में द्वाराहाट के राजस्व क्षेत्र दूनागिरी के छोटे से गांव तैलमनारी में रातभर हुई बरसात के कारण एक मकान ध्वस्त हो गया ।

रिपोर्ट  - à¤…जय उप्रेती की रिपोर्ट

उत्तराखण्ड के द्वाराहाट बिंता अल्मीया गांव में एक आवासीय भवन गिरने से परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । अल्मोड़ा जिले में द्वाराहाट के राजस्व क्षेत्र दूनागिरी के छोटे से गांव तैलमनारी में रातभर हुई बरसात के कारण एक मकान ध्वस्त हो गया । देररात हुई भारी बरसात के कारण मकान की ऊपरी मंजिल गिर गई, जिसमें नीचे सो रहे तीन लोगों की दबकर मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए । मरने वालों में माँ चंद्रा देवी और दो पुत्रियां 17 वर्षिय कमला और 12 वर्षीय पिंकी शामिल हैं । इस हृदयविदारक घटना में पिता रमेश राम और बेटा बच गए हैं । पुलिस और आपदा बचाव दल के साथ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई । स्थानीय विधायक महेश नेगी भी मौके पर पहुच गए हैं पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं।अल्मोड़ा के जिलाधिकारी ने घायलों को तत्काल उपचार और मृतकों के लिए मुआवजा देने का निर्देश जारी कर दिया है । घायलों का रानीखेत के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है । मृतकों का पोस्ट मॉर्टम भी रानीखेत में हो रहा है । इस मौसम की कमोबेश पहली बारिश में ही रमेश राम का जीर्ण-शीर्ण घर मंगलवार की देर रात्रि करीब 11 बजे ढह गया। उस समय घर में रमेश के प्रशासन ने सूचना मिलने पर रात्रि में ही गांव में बचाव-अभियान चलाया। घर में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अलबत्ता, जब तक मां चंद्रा देवी और बेटी कमला को मलबे से बाहर निकाला जा सका, तक तक वे दम तोड़ चुकी थीं। जबकि दूसरी बेटी पिंकी ने रानीखेत के अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ा। रमेश बच गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। परिवार के एक अन्य सदस्य के बचने का समाचार है।

Related Post