Latest News

अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की जोरदार तैयारी जारी, विभिन्न प्रान्तों के पदाधिकारी करेंगे शिरकत


तीर्थनगरी हरिद्वार में अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है।विभिन्न प्रान्तों के पदाधिकारी सम्मेलन शिरकत करने वाले है। उत्तराखंड प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

हरिद्वार । तीर्थनगरी हरिद्वार में अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है।विभिन्न प्रान्तों के पदाधिकारी सम्मेलन शिरकत करने वाले है। उत्तराखंड प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजीत जालान ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र (2023-25) की सर्वोच्च नीति निर्धारक 'अखिल भारतीय समिति' की द्वितीय बैठक उत्तराखंड प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के आतिथ्य में 17 मार्च 2024 (रविवार) को स्थानीय होटल में हरिद्वार में सुबह 11 बजे से आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिवेशन में पारित प्रस्ताव मायड भाषा का प्रचार-प्रसार, विवाह समारोह में मद्यपान विरोध, प्री-वेडिंग शूट का विरोध तथा सडकों पर डांस और ड्रेस कोड के विरोध के प्रचार-प्रसार पर विचार होगा। रंजीत जालान ने बताया कि पिछली बैठक पश्चिम बंगाल के हिंदुस्तान क्लब, कोलकाता में 9 जुलाई 2023 को आयोजित हुई थी। हरिद्वार में आयोजित दूसरी बैठक की शुरुआत अध्यक्षीय संबोधन के साथ होगी। इसके बाद विगत कार्यकलापों एवं पिछली बैठक से अब तक के कार्यों पर संक्षिप्त रिपोर्ट पेश किया जाएगा। तत्पश्चात प्रादेशिक अध्यक्ष/महामंत्री प्रदेश का संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अपने प्रभार प्रांतों का सांगठनिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। साथ ही साथ भावी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति से विविध विषयों पर चर्चा व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गण अपना संबोधन देंगे। प्रदेश अध्यक्ष संतोष खेतान एव प्रदेश महासचिव संजय ने बैठक की तैयारीयों से अवगत कराया। कार्यक्रम संयोजक रंजीत टिबडे़वाल ने बताया कि विभिन्न प्रान्तों से आने वाले अतिथियों का धर्म नगरी हरिद्वार मे स्वागत है।

Related Post