Latest News

सरस्वती विद्यामंदिर श्रीकोट को पट्टे पर भूमि देने के प्रस्ताव को मंजूरी


सरस्वती विद्यामंदिर श्रीकोट को पट्टे पर भूमि देने के प्रस्ताव को मंजूरी, 93 लाख 600 रुपये दाम, और स्टाम्प शुल्क 1 लाख 86 हजार 476 रुपया माफ कियाकैम्पा परियोजना के लिए विभागीय ढांचे को अनुमति, 29 पदों पर बनी सहमति स्टोन क्रशर, हॉटमिक्स प्लांट, मोबाइल स्टोन क्रशर नियमावली में बदलाव।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

सरस्वती विद्यामंदिर श्रीकोट को पट्टे पर भूमि देने के प्रस्ताव को मंजूरी, 93 लाख 600 रुपये दाम, और स्टाम्प शुल्क 1 लाख 86 हजार 476 रुपया माफ कियाकैम्पा परियोजना के लिए विभागीय ढांचे को अनुमति, 29 पदों पर बनी सहमति स्टोन क्रशर, हॉटमिक्स प्लांट, मोबाइल स्टोन क्रशर नियमावली में बदलाव, हरिद्वार जनपद में गंगा नदी से क्रशर की दूरी, 1.5 किलोमीटर, अन्य नदियों से 1 किलोमीटर और बरसाती नदियों से 500 मीटर की दूरी पर लगाये जायेंगे उत्तराखंड अवैध खनिज भण्डारण नियमावली में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी, स्टोन क्रशर, स्क्रीनिंग प्लांट का रिनिवल जिला स्तर पर होगी, पहले शासन स्तर पर मंजूरी होती थी लाइसेंस शुल्क 2005 के बाद अब बढ़ाया गया है राज्य के बाहर से RBM पूरी तरह प्रतिबंधित होगा भूमि आवंटन को लेकर निर्णय, निजी संस्थाओं को भूमि नीलामी के जरिये दी जायेगी इस भूमि के लिए विज्ञप्ति और निविदा होगी पर्यटन, शैक्षिक, स्वास्थ्य और उद्योग के सम्बन्ध में अन्य आधार पर होगा निर्णय एक रूपये में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का कनेक्शन, 90 प्रतिशत केंद्र वहन करेगा उद्योग धंधो में बिचोलियो की व्यवस्था को किया गया समाप्त अब फ़ैक्टरी मालिक विज्ञापन देकर सीधा श्रमिक से कर सकेगा कॉंट्रैक्ट म्यूचूअल कॉंट्रैक्ट के चलते तीन साल पाँच साल या ज़्यादा का हो सकेगा कॉंट्रैक्ट उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नियमावली में संशोधन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को जोड़ा गया समूह ग की सीधी भर्ती में मिलेगा फ़ायदा अर्बन सीलिंग भूमि जनपद देहरादून का प्रस्ताव भूउपयोग परिवर्तन का था प्रस्ताव लिपिकीय त्रुटि को बदलने का फ़ैसला मुख्यमंत्री राहत कोष में प्राप्त धनराशि होगी पारदर्शी मुख्यमंत्री राहत कोष में हिसाब किताब रखने को वित्त विभाग के अधिकारी की तैनाती।

Related Post