Latest News

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को शुक्रवार दोपहर को यातायात के लिए सुचारू कर लिया गया है।


पीपलकोटी में भनेर पानी के समीप भारी मलवा और वोल्डर आने से अवरूद्व हुए बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को शुक्रवार दोपहर को यातायात के लिए सुचारू कर लिया गया है। गुरूवार रात्रि को यहाॅ पर भारी मलवा और वोल्डर आने से यातायात बाधित हुआ था।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 10 जुलाई, 2020,पीपलकोटी में भनेर पानी के समीप भारी मलवा और वोल्डर आने से अवरूद्व हुए बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को शुक्रवार दोपहर को यातायात के लिए सुचारू कर लिया गया है। गुरूवार रात्रि को यहाॅ पर भारी मलवा और वोल्डर आने से यातायात बाधित हुआ था। जनपद में बारिश के चलते 71 मोटर मार्ग बंद हुए थे, जिसमें से 54 मोटर मार्ग यातायात के लिए सुचारू किया जा चुका है जबकि 17 मोटर मार्गो को खोलने का कार्य जारी है। पहाडी से मलवा आने के कारण बंद हुए 17 मोटर मार्ग में से 12 मोटर मार्ग आज सायं तक यातायात के लिए सुचारू किए जाएगें। जबकि सेमी-पनाई-उत्तरौं मोटर मार्ग, लासी-सरतोली मोटर मार्ग, कुहेड-मैठाणा मोटर मार्ग, कुरूड-माणखी मोटर मार्ग तथा थराली-जूनीधार मोटर मार्ग 11 जुलाई तक यातायात के लिए सुचारू होने की उम्मीद है। शुक्रवार को तहसील चमोली में 89.00 मिमी, जोशीमठ में 8.4 मिमी, कर्णप्रयाग में 2.00 मिमी, पोखरी में 1.00 मिमी तथा घाट मंे 37.00 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। जिले की प्रमुख नदियों में अलकनन्दा नदी का जल स्तर खतरे के निशान 957.40 मी0 के सापेक्ष 954.05 मी0, नन्दाकिनी नदी का जल स्तर खतरे के निशान 871.50 मी0 के सापेक्ष 867.62 मी0 तथा पिण्डर नदी का जल स्तर खतरे के निशान 773.00 मी0 के सापेक्ष 769.57 मी0 के लेवल पर बह रही हैं। ये सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही है। जनपद में पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था सुचारू बनी हुई है। जबकि दूरसंचार सेवा पूरी तरह से बाधित है। यहाॅ रूद्रप्रयाग से आने वाली दूरसंचार की लाईन कट जाने से जनपद में संचार सुविधा वाधित है।

Related Post