Latest News

एम्स में मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा


एम्स ऋषिकेश में मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान के स्टाफ द्वारा स्वच्छता शपथ भी ली गई।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

दिनांक 9 अप्रैल 2024 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान के स्टाफ द्वारा स्वच्छता शपथ भी ली गई। देशभर के स्वास्थ्य संस्थानों में इन दिनों स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उद्देश्य है कि अस्पताल पहुंचने वाले लोग साफ-सफाई के प्रति विशेष ध्यान रखें और दैनिक जीवन में स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित हो सकें। इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश में भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम मरीजों, उनके तीमारदारों और संस्थान के स्टाफ को स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक किया गया। बीते 1 अप्रैल से शुरू हुए इस स्वच्छता पखवाड़े के पहले चरण में संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने स्टाफ को स्वच्छता अपनाने की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है। जब हम स्वच्छ रहेंगे तो जीवन भी स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ व विकसित राष्ट्र बनाने लिए हम सभी को एकजुट होकर स्वच्छता अपनाने के प्रति संकल्पित होने की आवश्यकता है। प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि स्वस्थ समाज की परिकल्पना साकार करने के लिए हमें मिशन के रूप में मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने स्वच्छता अपनाने और स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के अभाव में हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म लेने लगती हैं। इसलिए जरूरी है कि हम अपने आस-पास के वातावरण के साथ-साथ अपने शरीर की स्वच्छता पर भी ध्यान दें।

Related Post