आध्यात्मिक ज्ञान सम्पदा का सर्वोच्च शिखर है भारत - डॉ. चिन्मय पण्ड्या


चित्त के एकाग्र होने से मिलती है परम शांति - प्रो. शास्त्री देसंविवि में अतंराष्ट्रीय योग दिवस काउंटडाउन कार्यक्रम के अंतर्गत योग महोत्सव का आयोजन

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

हरिद्वार 11 अप्रैल। अतंराष्ट्रीय योग दिवस काउंटडाउन कार्यक्रम के अंतर्गत देव संस्कृति विश्वविद्यालय में योग महोत्सव (योगाभ्यास प्रोटोकॉल) का आयोजन आयुष मंत्रालय (भारत सरकार), मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान और देवसंस्कृति विवि के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी एवं उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र शास्त्री द्वारा दीप प्रज्वलन एवं देसंविवि के कुलगीत से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र शास्त्री ने कहा कि योग का अर्थ है अनुशासन। अपने जीवन में अनुशासन को लाना ही योग है। उन्होंने कहा कि चित्त की वाह्यमुखी एवं अंतर्मुखी ये दो वृत्तियां होती हैं। इन दोनों पर नियंत्रण करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि एकाग्रता अत्यंत आवश्यक है, जब हम एकाग्र होते हैं, तभी परम सुख की अनुभूति होती है। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी ने कहा कि हमारा मूल भाव बाहर शरीर में नहीं, इसके अंदर प्रवाहित हो रही भाव चेतना, प्राण चेतना में है, उस प्राण को पोषण देने का कार्य योग करता है। युवा आइकॉन डॉ पण्ड्या ने कहा कि जिसने अपने अंदर के कर्म शुद्ध कर लिया और मन को शांत कर लिया, वही बाहर की परिस्थितियों को सही करने की भी क्षमता रखता है। योग मात्र बीमारियां ठीक नहीं करता, बल्कि परम शांति भी प्रदान करता है, इसलिए भारत को आध्यात्मिक ज्ञान संपदा का सर्वोच्च शिखर कहते हैं। युवा आइकॉन ने कहा कि जीवन के मूल ध्येय, आधार और केंद्र की ओर दृष्टि लौटाने का विज्ञान ही योग का विज्ञान है। मनुष्य में देवत्व का उदय, धरती पर स्वर्ग का अवतरण के पीछे का जो मंत्र है, वही योग है।

Related Post