Latest News

निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों को उचित प्रशिक्षण


लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपादन कराने के लिए माइक्रो आॅब्जर्वरों एवं निर्वाचन सामग्री वितरण एवं प्राप्ति कराने के लिए काउंटर सुपरवाइजरों एवं सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग, 15 अप्रैल, 2024 लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपादन कराने के लिए माइक्रो आॅब्जर्वरों एवं निर्वाचन सामग्री वितरण एवं प्राप्ति कराने के लिए काउंटर सुपरवाइजरों एवं सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण 19 अप्रैल, 2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपादित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों को उचित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है, निर्वाचन की सफलता के लिए मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक जीएस खाती की अध्यक्षता में अगस्त्यमुनि ब्लाॅक सभागार में निर्वाचन सामग्री को वितरण एवं प्राप्ति के लिए लगाए गए काउंटर सुपरवाइजरों एवं सहायकों के साथ-साथ माइक्रो आॅब्जर्वरों को भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक ने उपस्थित कार्मिकों काउंटर सुपरवाइजरों एवं सहायकों से कहा कि सभी कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता एवं संवेदनशीलता के साथ करेंगे तथा सभी कार्मिक निर्वाचन सामग्री वितरण एवं प्राप्ति करते हुए अपना आचरण एवं व्यवहार बेहतर एवं सौम्य रखें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया एक संवेदनशील प्रक्रिया है इसमें किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए तथा सामग्री को वितरण एवं प्राप्ति करते समय निर्वाचन कार्य में उपयोग में लाई जाने वाली निर्वाचन सामग्री एवं लिफापों को ठीक ढंग से चैक करते हुए वितरण कराएं तथा प्राप्ति के समय भी सभी सामग्री ठीक तरह से चैक करते हुए प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि किसी को किसी भी तरह की कोई हड़बड़ाहट एवं घबराने की जरूरत नहीं है। सभी अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता के साथ करें।

Related Post