Latest News

टिहरी गढ़वाल की समस्त 06 विधान सभाओं की कुल 948 मतदान पार्टियों, मतदेय स्थलो के लिए हुई रवाना।


विधान सभाओं की कुल 948 मतदान पार्टियों ने वितरण स्थल, नगर पालिका परिषद/जिला पंचायत नई टिहरी से ईवीएम और वीवीपैट प्राप्त कर अपने गंतव्य स्थानों के लिए प्रस्थान किया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

टिहरी/दिनांक 18 अप्रैल, 2024 जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की मौजूदगी में गुरुवार को जनपद टिहरी की समस्त 06 विधान सभाओं की कुल 948 मतदान पार्टियों ने वितरण स्थल, नगर पालिका परिषद/जिला पंचायत नई टिहरी से ईवीएम और वीवीपैट प्राप्त कर अपने गंतव्य स्थानों के लिए प्रस्थान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त कार्मिकों को टीम भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के दौरान बिलकुल भी घबराएं नहीं, धैर्यपूर्वक, सरलता से अपने अपने दायित्वों को संपादित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफल चुनाव के लिए समस्त कार्मिकों को शुभकामनाएं दी गई। गुरुवार को रवाना होने वाली कुल 948 मतदान पार्टियों में 01 टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत 09-घनसाली (अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 159, 12-प्रतापनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 147, 13-टिहरी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 153 तथा 14-धनोल्टी विधान सभा क्षेत्र की 184 मतदान पार्टियां तथा 02 गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत 10-देवप्रयाग विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 148 तथा 11-नरेन्द्रनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 157 मतदान पार्टियां शामिल हैं। वहीं विधान सभा नरेंद्रनगर की 15 (पी 2) पोलिंग पार्टियां 17 अप्रैल को सकुशल अपने अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंच चुकी हैं।

Related Post