Latest News

09 केंद्रों पर होगी प्रयोगशाला सहायक की परीक्षा’


प्रयोगशाला सहायक उच्च शिक्षा (समूह-ग) की लिखित परीक्षा 2023 के लिए जनपद में तैयारियां पूरी हो गई हैं। दिनांक 27 अप्रैल, 2024, 28 अप्रैल एवं 29 अप्रैल, 2024 को परीक्षा के लिए 09 केंद्र बनाए गए हैं।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग/26 अप्रैल, 2024, प्रयोगशाला सहायक उच्च शिक्षा (समूह-ग) की लिखित परीक्षा 2023 के लिए जनपद में तैयारियां पूरी हो गई हैं। दिनांक 27 अप्रैल, 2024, 28 अप्रैल एवं 29 अप्रैल, 2024 को परीक्षा के लिए 09 केंद्र बनाए गए हैं। उप जिलाधिकारी आशीष चन्द्र घिल्डियाल ने आदेश जारी कर बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में धारा-144 प्रभावी रहेगी। 27 अप्रैल, 2024 को (प्रथम सत्र) पूर्वाह्न 09ः00 बजे से अपराह्न 11ः00 बजे तक तथा (द्वितीय सत्र) अपराह्न 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक एवं दिनांक 28 एवं 29 अप्रैल, 2024 को (प्रथम सत्र) 09ः00 बजे से 12ः00 बजे तक एवं (द्वितीय सत्र) अपराह्न 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा अवधि में धारा-144 प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु परीक्षा केंद्रों के बाहर व भीतर अनुशासनहीनता, धमकी, मारपीट तथा घातक आक्रमणों जैसी घटनाओं के साथ ही परीक्षार्थियों को अनुचित साधन के प्रयोग आदि के मध्यनजर जनपद रुद्रप्रयाग के परीक्षा केंद्र में धारा-144 को प्रभावी किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि में उक्त परीक्षा केंद्र में धारा-144 प्रभावी रहेगी तथा उल्लंघन करने पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 1. अटल उत्कृष्ट सच्चिदानन्द राजकीय इण्टर कालेज रुद्रप्रयाग, 2. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग, 3. एमजीजी सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कालेज बेलनी रुद्रप्रयाग, 4. श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल तिलणी रुद्रप्रयाग, 5. राजकीय इण्टर कालेज रतूड़ा, 6. स्व. हरिदत्त बेंजवाल अटल उत्कृष्ट रा0इ0का0 अगस्त्यमुनि, 7. ए0बी0पी0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, 8. अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलाबराय रुद्रप्रयाग, 9. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

Related Post