Latest News

गुजरात-महाराष्ट्र स्थापना दिन पर हरिद्वार गुज्जु परिवार द्वारा देश भर में ४६ से अधिक स्थानों पर किया गया आयोजन।


देश भर के ३८५ विधार्थीओ का प्रतिभागी प्रतिभा सम्मान के साथ सम्मानित किया गया। मातृभाषा के संरक्षण के लिए निरंतर कार्यरत मुंबई के गुजराती संगठन का 'हरिद्वार गुज्जु परिवार' द्वारा सन्मान।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

हरिद्वार 02 मई 2024 :शिक्षित और विकासशील राज्य गुजरात का ६४ वां स्थापना दिवस को उत्तराखंड राजभवन में मनाया गया वही हरिद्वार गुज्जु परिवार द्वारा स्थापना दिवस को देश भर में एक साथ ४६ स्थानों पर मनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। महानगरी मुंबई और महाराष्ट्र मे बंध होते जा रहे गुजराती विद्यालयों के उत्कर्ष और पुनर्स्थापन के लिए कार्यरत और मातृभाषा गुजराती में विविध कार्यक्रमों के द्वारा जनजागृति फैलाने वाली संस्था का 'हरिद्वार गुज्जु परिवार' द्वारा विशेष सन्मान किया गया । इस प्रसंग पर 'हरिद्वार गुज्जु परिवार' की और से श्रीमती अल्पा बहन ने मुंबई के अग्रणी श्री भावेश भाई को शॉल और मोमेंटो प्रदान कर उनका विशेष सन्मान किया। हरिद्वार गुज्जु परिवार के प्रमुख राजेश पाठक ने बताया कि 'आज के समय मे मुंबई जैसी महानगरी मे मातृभाषा गुजराती को जीवंत रखने के लिए सतत प्रयत्नशील यह संस्था विश्व भर के गुजराती के लिए प्रेरणा स्वरूप है।' पाठक जी के अनुसार इस वर्ष गुजरात स्थापना दिन बुधवार जैसे व्यस्त दिन पर होने की वजह से हरिद्वार में न रखकर अल्पा बहन को प्रतिनिधि के रूप में मुंबई भेजा गया था। उल्लेखनीय है कि हरिद्वार गुज्जु परिवार द्वारा 2015 से हर वर्ष 1 मई को गुजरात से बाहर रहकर गुजराती भाषा के उत्थान के लिए कार्यरत किसी एक संस्था को सम्मानित करने का कार्य किया जाता है वही राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर देश भर के ३८५ बच्चों की विज्ञान स्पर्धा आयोजित की गई। जिसमे ४५ स्कूलों के बच्चों ने अपनी विभिन्न प्रतिकृति दी थी। इन्ही बच्चों को १ मई को विशेष आयोजन के साथ प्रतिभागी प्रतिभा सम्मान के साथ सम्मानित किया गया। जिसे मिला कर ४६ आयोजन सम्पन्न हुए।

Related Post