Latest News

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग एवं उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में हरिद्वार में मॉक अभ्यास


चारधाम यात्रा के दौरान प्राकृतिक आपदा की घटना घटित होने पर त्वरित राहत एवं बचाव कार्याे को अमल में लाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग एवं उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में बृहस्पतिवार को जनपद हरिद्वार में मॉक अभ्यास किया गया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

हरिद्वार: चारधाम यात्रा के दौरान प्राकृतिक आपदा की घटना घटित होने पर त्वरित राहत एवं बचाव कार्याे को अमल में लाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग एवं उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में बृहस्पतिवार को जनपद हरिद्वार में मॉक अभ्यास किया गया। जनपद स्तर पर चारधाम यात्रा व्यवस्था की तैयार हेतु आयोजित मॉक अभ्यास घटनाक्रम में 09ः35 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना अनुसार जनपद हरिद्वार में नदी का जलस्तर बढ़ने से शिव पुल पर अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। भगदड़ में कुछ तीर्थयात्रियों के गम्भीर रूप से घायल होने तथा 10 तीथयात्रियों के नदी छलांग लगाने से डूबने-बहॅने की सम्भावना है, 09ः36 बजे आपदा कंट्रोल रूम से घटना की सूचना रेस्पोन्सिबल आफिसर, उप रेस्पोन्सिबल आफिसर, इन्सिडेन्ट कमान्डर, आपरेशन/प्लानिंग/लाजिस्टिक सेक्शन चीफ अपर जिलाधिकारी, प्रभारी अधिकारी, उपजिलाधिकारी व आई0आर0एस0 सिस्टम के तहत नामित अधिकारियों एवं राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून को दी गयी। 09ः37 बजे रेस्पोन्सिबल आफिसरने आई0आर0एस0 के अधिकारियों की बैठक हेतु निर्देश दिये। 09ः37 बजे सूचना प्राप्त होते हुए सी0सी0आर0 में स्थापित सॉयरन के माध्यमसे सभी को अलर्ट किया गया । घटना स्थल पर पुलिस द्वारा पब्लिक एडरेस सिस्टम के द्वारा तीर्थयात्रियों को संयम/धैर्य रखने की सूचना प्रसारित की गयी। 09ः38 बजे आई0आर0एस0 के अधिकारियों की आपातकालीन बैठक हेतु जिला कार्यालय, रोशनाबाद में स्थापित सॉयरन को बजाकर अधिकारियों को सूचित किया गया ।

Related Post