Latest News

अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बार देना होगा अधिक किराया


अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बार अधिक किराया देना होगा।प्रदेश में यात्री किराए में 30% की बढ़ोतरी के बाद बस में जम्मू से बालटाल तक का किराया बढ़ाया गया है।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बार अधिक किराया देना होगा। उत्तर प्रदेश में यात्री किराए में 30% उत्तराखंड में भी की बढ़ोतरी के बाद बस में जम्मू से बालटाल तक का किराया बढ़ाया गया है। पिछले वर्ष हाईटेक-सुपर डीलक्स बस का किराया ₹775 था,जो अब ₹1007 हो गया है।वहीं डीलक्स का किराया 637 से बढ़कर ₹828 और सेमी डीलक्स का किराया 548 रुपये से 712 रुपये हो गया है।बालटाल मार्ग तक तीनों ही तरह की बसें चलेंगी।दूसरी ओर अमरनाथ यात्रा की 21 जुलाई को शुरू की जानी है।लेकिन अभी तक यात्री पंजीकरण पर फैसला नहीं हो पाया।जबकि स्थिति के मुताबिक यात्री के लिए 10 दिन बचे हैं। यात्रा की तिथि को लेकर कोई भी अधिकारी नहीं बोल रहा है।

Related Post