Latest News

आगामी माहों में डेंगू रोग के प्रसारित होने की संभावना को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बैठक


आगामी माहों में डेंगू रोग के प्रसारित होने की संभावना को देखते हुए डेंगू रोकथाम किए जाने हेतु मंगलवार (07 मई) को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई है।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग, 04 मई, 2024 आगामी माहों में डेंगू रोग के प्रसारित होने की संभावना को देखते हुए डेंगू रोकथाम किए जाने हेतु मंगलवार (07 मई) को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएस मार्तोलिया ने बताया कि डेंगू रोग राज्य में एक प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने कहा कि माह जुलाई से नवंबर तक का समय डेंगू वायरस के संक्रमण के लिए अनुकूल होता है। इसलिए डेंगू रोग के प्रसारित होने की संभावना को देखते हुए डेंगू रोग रोकथाम हेतु 07 मई (मंगलवार) को सायं 3 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में डेंगू अंतर्विभागीय बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से निर्धारित तिथि व समय पर बैठक में प्रतिभाग करने की अपील की है।

Related Post