केएलसीए के अध्यक्ष ने रिश्तेदारों के नाम पर एकेडमी संचालित करने का आरोप लगाया


किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष रोशनलाल ने क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के सचिव पर खिलाड़ियों के चयन में भेदभाव पूर्ण नीति अपनाने तथा अपने रिश्तेदारों के नाम पर एकेडमी संचालित करने आरोप लगाया है।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

हरिद्वार, 5 मई। किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष रोशनलाल ने क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के सचिव पर खिलाड़ियों के चयन में भेदभाव पूर्ण नीति अपनाने तथा अपने रिश्तेदारों के नाम पर एकेडमी संचालित करने आरोप लगाया है। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान केएलसीए के अध्यक्ष रोशनलाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि खिलाड़ियों के चयन में भेदभाव पूर्ण नीति अपनाए जाने के चलते कई प्रतिभावान खिलाड़ी अवसर से वंचित हो रहे हैं। इस संबंध में सीएयू से भी शिकायत की गयी है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को समान अवसर दिए जाने चाहिए। जिससे प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आकर अपने खेल का प्रदर्शन कर सकें।

Related Post