Latest News

गंगा में सत्यानंद गिरी शिष्य महंत घनश्याम गिरि, पटेल नगर, सोनीपत से जल समधि देने आये भक्त प्र्तिबधित होने पर नही दे पाये सामधी


जिला गंगा संरक्षण समिति के सदस्य रामेश्वर गौड़ द्वारा समाधि को रोकने की कोशिश की लेकिन शिष्यों ने गंगा में मना करने के बावजूद भी जल समाधि दे दी जिसकी सूचना कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा को सूचना दी गई उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए सप्तऋषि चौकी प्रभारी शैलेंद्र मुंमगई ने कानूनी कार्यवाही की धमकी देते हुए सत्यानंद गिरी की मौके पर पहुंचकर गंगा से उस डेड बॉडी को बाहर निकलवाया गया।

रिपोर्ट  - RAMESHWAR GAUR

आज हरिद्वार सत्यानंद गिरी शिष्य महंत घनश्याम गिरि, पटेल नगर, सोनीपत, हरियाणा से को जल समाधि देने ठोकर नंबर 4-5 पर पहुंचे थे और उन्होंने सत्यानंद गिरी को गंगा में जल समाधि दे दी जिला गंगा संरक्षण समिति के सदस्य रामेश्वर गौड़ द्वारा समाधि को रोकने की कोशिश की लेकिन शिष्यों ने गंगा में मना करने के बावजूद भी जल समाधि दे दी जिसकी सूचना कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा को सूचना दी गई उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए सप्तऋषि चौकी प्रभारी शैलेंद्र मुंमगई ने कानूनी कार्यवाही की धमकी देते हुए सत्यानंद गिरी की मौके पर पहुंचकर गंगा से उस डेड बॉडी को बाहर निकलवाया गया और उन्हें वापस भेज दिया गया रामेश्वर गौड़ ने बताया कि जिला अधिकारी के आदेश अनुसार सिंचाई विभाग द्वारा इस स्थान जल समाधि प्रतिबंध के दो बोर्ड लगाए जाने थे सिंचाई विभाग की उदासीनता के चलते जिलाधिकारी के आदेश होते हुए भी यहां आज तक बोर्ड नहीं लग पाए। गंगा को प्रदूषित करने पर लोगों एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर जुर्माना एवं सजा का प्रावधान होते हुए भी गंगा के प्रति कोई जिम्मेवारी नहीं समझ एअहे है ?

Related Post