Latest News

समाजसेवियों ने किया अनियोजित से हो रही समस्याओं पर मंथन


हर की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजसेवी जेपी बड़ोनी, पंडित अधीर कौशिक, विनोद मिश्रा व सुनील प्रजापति ने चर्चा करते हुए अनियोजित विकास से उत्पन्न हो रही समस्याओं पर मंथन किया। इस दौरान समाजसेवी जेपी बड़ोनी ने कहा कि हरिद्वार विकास प्राधिकरण को हो रहे अनियोजित विकास कार्यो की सुध लेनी चाहिए।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार, 14 जुलाई। शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजसेवी जेपी बड़ोनी, पंडित अधीर कौशिक, विनोद मिश्रा व सुनील प्रजापति ने चर्चा करते हुए अनियोजित विकास से उत्पन्न हो रही समस्याओं पर मंथन किया। इस दौरान समाजसेवी जेपी बड़ोनी ने कहा कि हरिद्वार विकास प्राधिकरण को हो रहे अनियोजित विकास कार्यो की सुध लेनी चाहिए। अधिकारी निर्माण कार्यो का मौके पर निरीक्षण नहीं करते हैं। जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कुंभ निर्माण कार्यों के साथ साथ नगर की विभिन्न योजनाओं के निर्माण एक साथ किए जाने से कई तरह की समस्याएं शहर में देखने को मिल रही हैं। एक साथ निर्माण कार्य कई विभागों द्वारा किए जा रहे हैं। अधिकारियों में आपसी समन्वय नहीं होने के कारण निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। भूमिगत बिजली लाईन, रसोई गैस, सीवर लाईन के अलावा दूरसंचार विभाग भी तारों के कनेक्शन बिछाने का काम कर रहा है। जिसके चलते कई बार बड़ी समस्याएं शहर में उत्पन्न हो रही हैं। पानी लीकेज के साथ साथ गैस पाईप लाईनों में आगजनी जैसी घटनाएं होना शहर के लिए खतरे का संकेत बना हुआ है। सड़क के गड्ढे आए दिन दुघर्टनाओं को दावत दे रहे हैं। हाईवे निर्माण भी अब तक अधर में लटका हुआ है। उन्होंने मांग की कि एचआरडीए के अधिकारियों व कर्मचारियों को अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर विकास कार्यो को गति प्रदान करनी चाहिए। समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारी निर्माण कार्यो की गुणवत्ता व मौके पर पहुंचकर निरीक्षण नहीं करते हैं। निर्माण कार्यों में लगे कर्मचारियों की कुशलता की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहरवासी परेशान हैं। सीवर लाईन, पेयजल लाईन में लीकेज, गैस लाईन में दिक्कतें देखने को मिल रही है। हाईवे निर्माण के कारण पूरे शहर के निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार व स्थानीय सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक से मांग की कि हाईवे निर्माण कार्य पूरा किया जाना जनहित में होगा। क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष विनोद मिश्रा व सुनील प्रजापति ने कहा कि निर्माण कार्यो में हो रही अनियमितताओं को दूर करने के लिए शहरी विकास मंत्री एक कोर कमेटी गठित करें। जिससे निर्माण कार्यो में तेजी लायी जा सके। निर्माण कार्यो की गुणवत्ता भी बनी रहे। उन्होंने कहा कि सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को भी उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश देने चाहिए। जिससे जनता की समस्याओं का निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा कि शहर की जनता अब जनसमस्याओं से परेशान हो चुकी है। जिसका निस्तारण होना जनहित में जरूरी है। 

Related Post