Latest News

मुस्लिम होते हुए भी गायों की सेवा करना अपना लक्ष्य बनाया असरफ अब्बासी ने


राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के दिशा निर्देश अनुसार उपनगरी ज्वालापुर में एक अभियान के तहत सड़कों पर घूम रही गायों की सेवा की ।

रिपोर्ट  - 

आज राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के दिशा निर्देश अनुसार ज्वालापुर में , उपाध्यक्ष डॉक्टर शाहनवाज व जकिया नाज , कोषाध्यक्ष के नेतृत्व में ज्वालापुर में गौसेवा अभियान चलाया गया जिसमें बीमार असहाय भूखी प्यासी गायों की सेवा की गई जगह-जगह कूड़ा खाती व पत्नियों को खाती देख राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी यों के सदस्यों को बड़ा दुख हुआ वह उन्होंने निर्णय लिया के नगर निगम को इस और एक पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा कि वह नगर निगम क्षेत्र में पनियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का कार्य करें राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के सदस्यों ने ज्वालापुर क्षेत्र में घूम घूम कर इस बात का भ्रमण किया की गायों की दशा क्या है उन्होंने पाया कि ज्यादातर लोग पालतू गायों को सुबह के समय छोड़ देते हैं और शाम को वह अपने घर पहुंच जाती हैं मगर उन व्यक्तियों को इस बात का आभास नहीं है कि सड़क पर घूमने वाली गायों से दुर्घटनाओं का भी अंदेशा रहता है तथा भूखी प्यासी होने का कारण वह पन्नी आदि खाने पर मजबूर हो जाती है। शासन ओर प्रशाशन से हमारा यही निवेदन है कि वह इस तरह की चीजों पर वह पॉलिथीन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाए राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के सदस्यों ने ज्वालापुर के कुछ हिस्सों में बीमार गायों का भी इलाज कराया जहां कुछ को दवाई आदि देकर उनकी सेवा की गई कई व हैंडपंप आदि से पानी पिलाकर सेवा की गई राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली अब्बासी ने सभी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और आम जनता से भी आग्रह किया कि वह भी आगे आए और इस शुभ कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले।

Related Post