Latest News

पौड़ी में 26 जुलाई 2020 कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाये जाने को लेकर बैठक


जनपद में 26 जुलाई 2020 कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल के निर्देशन पर अपर जिलाधिकारी डा. एस. के. बरनवाल ने संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की सफल आयोजन हेतु बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 17 जुलाई, 2020, जनपद में 26 जुलाई 2020 कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल के निर्देशन पर अपर जिलाधिकारी डा. एस. के. बरनवाल ने संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की सफल आयोजन हेतु बैठक ली। उन्होने कहा कि शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन तथा कोविड 19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए, जनपद पौड़ी मुख्यालय में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर वीर शहीदों के प्रतिमा एवं चित्रों पर माल्यार्पण/पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी, तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुए, सीमित मात्रा में गणमान्य को आमंत्रित किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी डा. बरनवाल ने जनपद के शहीद वीर सैनिक के वीरांगना/परिजन को सम्मानीत करने हेतु जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पौड़ी एवं संबंधित उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया, कि शहीद वीर सैनिक के परिजन को उनके ही इच्छा अनुसार घर पर ही संमानीत करेंगे। उन्होने शासन द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार शहीद स्मारक स्थल पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अ0अ0 नगर पालिका को शहर व कार्यक्रम स्थल पर समुचित सफाई व्यवस्था को बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होने कार्यक्रम में सीमित संख्या में गणमान्य को ही आमंत्रित करने के निर्देश दिये। वहीं उन्होने जनपद के लैसडोन एवं कोटद्वार में भी शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार 26 जुलाई 2020 कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में हर्षोलास से मनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पौड़ी श्याम सिह राणा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पौडी मेजर कर्ण सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक वंदना वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत, अ0अ0 नगर पालिका प्रदीप बिष्ट, एसीएमओ डा. जी.एस. तालियान, एनसीसी सुबेदार लक्ष्मण सिह रावत, सीएओ कलेक्ट्रेट ए.आर. रतुडी आदि उपस्थित थे।

Related Post