Latest News

हरिद्वार व टिहरी जनपद के 25 स्कूलों के 350 विद्यार्थी रहे शामिल


गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में स्काउट गाइड का पाँच दिवसीय राज्य पुरस्कार जाँच शिविर का सर्वधर्म प्रार्थना के साथ गुरुवार को समापन हो गया।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में स्काउट गाइड का पाँच दिवसीय राज्य पुरस्कार जाँच शिविर का सर्वधर्म प्रार्थना के साथ गुरुवार को समापन हो गया। शिविर में टिहरी व हरिद्वार जनपद के 25 स्कूलों के 350 स्काउट्स व गाइड्स ने प्रतिभाग किया। पाँच दिन तक स्काउट्स व गाइड्स ने विभागीय पाठ्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। इस दौरान बच्चे राष्ट्र प्रेम व सेवा के प्रति उत्साहित रहे। जाँच शिविर में स्काउट्स व गाइड्स को टेण्ट बनाना, विभिन्न गाँठों की जानकारी, फर्स्ट एड, पायनियरिंग, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण आदि के बारे सैद्धांतिक व व्यावहारिक जानकारियाँ दी गयीं, वहीं उन्हें राज्य पुरस्कार के लिए विविध अभ्यास क्रम, नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना, स्काउट प्रतिज्ञा सहित कई विधाओं की परीक्षाओं से गुजरना पड़ा। मुख्य प्रशिक्षक राज्य संगठन आयुक्त (भारत स्काउट-गाइड) वीएस विष्ट के नेतृत्व में मदन मोहन जोशी, श्री राजू गौतम, श्री केएल शाह, श्रीमती अंजलि चंदौला, श्रीमती आशा सोलंकी, श्रीमती शांति रतूड़ी सहित 50 शिक्षक व शिक्षिका स्काउट-गाइड को प्रशिक्षण देने व परीक्षा लेने में सहयोगी थे। जाँच परीक्षा के मानकों पर खरा उतरने वाले विद्यार्थियों को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। पाँच दिन तक चले इस जाँच शिविर के बौद्धिक कक्षा में शांतिकुंज के विष्णु मित्तल ने जीवन प्रबंधन के सूत्र बताते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करनी हो तो समय, धन आदि का समुचित प्रबंधन करना सीखना चाहिए। समय के प्रबंधन से कई विधा वकलाओं को सीखी जा सकती हैं, तो वहीं धन के प्रबंधन से संसाधन की कमी को दूर किया जा सकता है। इस दौरान मित्तल ने पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। श्याम बिहारी दुबे ने सद्बुद्धि प्रदात्री माँ गायत्री की उपासना से सद्विवेक के जागरण का सूत्र समझाया। इनके अलावा भारत स्काउट गाइड का एक अलग जिला के रूप में मान्यता प्राप्त शांतिकुंज जनपद के मुख्यायुक्त सीताराम सिन्हा, नरेन्द्र ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया।

Related Post