Latest News

कण्डोलिया- ल्वाली मोटर मार्ग के उपरी वन भूमि पर हरेला पर्व पर वृक्षारोपण किया गया।


जनपद में अध्यक्ष उत्तराखण्ड वन पंचायत सलाहकार परिषद (राज्यमंत्री दर्जा) श्री वीरेन्द्र सिंह बिष्ट के अध्यक्षता में वन प्रभाग पौड़ी द्वारा कण्डोलिया- ल्वाली मोटर मार्ग के उपरी वन भूमि पर हरेला पर्व कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजाति के वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 18 जुलाई, 2020, जनपद में अध्यक्ष उत्तराखण्ड वन पंचायत सलाहकार परिषद (राज्यमंत्री दर्जा) श्री वीरेन्द्र सिंह बिष्ट के अध्यक्षता में वन प्रभाग पौड़ी द्वारा कण्डोलिया- ल्वाली मोटर मार्ग के उपरी वन भूमि पर हरेला पर्व कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजाति के वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर पूर्व काबीना मंत्री मोहन सिह गांववासी, प्रभागीय वनाधिकारी श्री संतराम सहित गणमान्य प्रतिनिधि एवं अधिकारी/कार्मिक ने बढ़चढ़ कर वृक्षारोपण में प्रतिभाग किया। उन्होने सभी राज्य वासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाऐं दी। बुरांश, बांज, देवदार, काफल आदि के वृक्षारोपण किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बिष्ट ने कहा कि राज्य में हरेला पर्व हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है। कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत जी ने हरेला पर्व के दौरान पूरे राज्य भर में 2 करोड़ वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा है। कहा कि वन विभाग की सहयोग से इस लक्ष्य को पूरा किया जायेगा। 14 अगस्त 2020 तक हरेला पर्व को मनाया जाना है। जिसमें वन पंचायते, ग्राम सभाऐं, स्वयंसेवी संस्थाऐं एवं सभी संस्थान बढचढ कर भाग ले रहे है। कहा कि वन के होने से हमें शुद्ध वायु मिलेगी, जल प्राप्त होगा। हरियाली चारों तरफ रहेगी तो लोगों को लाभ मिलेगी मवेशीयों को चारा मिलेगा। वन की उपयोगिता को स्वीकार करना पडे़गा एवं हमें वनों की रख रखाव एवं इसका संबर्द्धन करना पडेगा। हरेला पर्व खुशहाली का पर्व है। उन्होने सभी राज्यवासी को हरेला पर्व वृक्षारोपण कार्यो में योगदान करने की अपील की। उन्होने बुरांस के वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा सुषमा रावत, जिला महामंत्री भाजपा जगत किशोर बडथ्वाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी ए.के. भट्ट अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Related Post