Latest News

पीएम मोदी के लिए अभिजीत मुहूर्त में खास होंगे 32 सेकेंड,पहली ईंट 32 सेकंड के भीतर रखनी अनिवार्य


राममंदिर के भूमिपूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभिजीत मुहूर्त का 32 सेकेंड बेहद खास होगा।पांच अगस्त को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट 15 सेकंड के बाद ठीक 32 सेकंड के भीतर पहली ईंट रखनी अनिवार्य होगी।काशी के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने भूमिपूजन के मुहूर्त के साथ पूरी कुंडली बनाई है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

राममंदिर के भूमिपूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभिजीत मुहूर्त का 32 सेकेंड बेहद खास होगा।पांच अगस्त को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट 15 सेकंड के बाद ठीक 32 सेकंड के भीतर पहली ईंट रखनी अनिवार्य होगी।काशी के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने भूमिपूजन के मुहूर्त के साथ पूरी कुंडली बनाई है।भाद्र पक्ष और अस्थिर तुला लग्न दोष को समाप्त करने के लिए इस चंद सेकेंड के मुहूर्त की खासी अहमियत होगी।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास स्वयं भूमिपूजन अनुष्ठान की तैयारी देख रहे हैं। राममंदिर के गर्भगृह में भूमिपूजन के लिए लग्न, ग्रह, तिथि-वार को लेकर सोशल मीडिया में देश के तमाम विद्वानों में खूब चर्चा हो रही है।ट्रस्ट अध्यक्ष और उनके उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा कि काशी के प्रख्यात बुजुर्ग ज्योतिषाचार्य व वल्लभ राम शालिग्राम सांग वेद विद्यालय के प्रबंधक गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने श्रीराम जन्मभूमि के गर्भगृह में पांच अगस्त को भूमिपूजन का मुहूर्त और कुंडली बनाई है।40 किलोग्राम चांदी की यह ईंट स्वयं ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास अपनी ओर से प्रधानमंत्री को सौंपेंगे।

Related Post