Latest News

रूद्रप्रयाग में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऋण स्वीकृत होने वाले 11 अभ्यर्थियों को आरसेटी


भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऋण स्वीकृत होने वाले 11 अभ्यर्थियों को आरसेटी रूद्रप्रयाग द्वारा 10 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रषिक्षण दिया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 24 जुलाई, 2020, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऋण स्वीकृत होने वाले 11 अभ्यर्थियों को आरसेटी रूद्रप्रयाग द्वारा 10 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रषिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम के 9वें दिन जिला उद्योग केन्द्र भटवाड़ी सैण का भ्रमण करवाया गया। जिसमंे महाप्रबन्धक जिला उद्योग केंद्र एच0सी0 हटवाल द्वारा प्रषिक्षणाथिर्यों को एकल विन्डो सहित उद्यमिता विकास उद्यम स्थापना से सम्बन्धित जानकारी दी गयी साथ ही प्रषिक्षणार्थियांे को यूनिट विजिट करवाया गया। जिसमें भटवाड़ी सैण रुद्रप्रयाग में स्थापित बैकरी यूनिट, मंदाकिनी आटामिल, भेषज प्रिंटिग प्रेस, हिमाल्टो जूस यूनिट, जोषी फर्नीचर, यूनिट का विजिट करवाया गया। जिसमें प्रषिक्षणार्थियांे ने उद्यम से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। प्रषिक्षण की शुरूआत 15 जुलाई से हुई थी। प्रषिक्षण पी0एम0ई0जी0पी0 योजना केे तहत बैंकों से ऋण स्वीकृत अभ्यार्थियों को दस दिवसीय प्रषिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें 11 प्रषिक्षार्थियों द्वारा प्रषिक्षण लिया जा रहा है इस दौरान प्रषिक्षार्थियों को बैंकिंग पी0एम0ई0जी0पी0 योजना सहित उद्यमिता, फाइनंेसियल मैनेजमेंट, मार्केटिंग, प्रभावी संचार, काॅस्टिंग, प्राइजिंग, जी0एस0टी0 टैक्स, लेखांकन, समस्याओं का समाधान कैष लैस ट्रांजेक्सन, बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग सहित उद्यमिता से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रषिक्षण दिया गया। साथ फील्ड विजिट सफल उद्यमियों से साक्षात्कार आदि भी करवाया गया। प्रषिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, एस0के0षर्मा, सहित आरसेटी के निदेषक विनोद कुमार गुप्ता द्वारा की गयी। प्रषिक्षण के दौरान संस्थान के निदेषक, विनोद कुमार गुप्ता द्वारा भी प्रषिक्षाथिर्यों को स्वरोजगार तथा उद्यमिता के अवसरों तथा उद्यम के सफल संचालन हेतु उद्यतिमिता से जुडे़ कई महत्वपूर्ण विन्दुओं से प्रषिक्षाथिर्यों को अवगत कराया। साथ ही उन्होनंे बैकिंग, ऋण के सदुप्रयोग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए कहा कि सभी लोग स्वरोजगार अपनायें और साथ ही अन्य बेरोजगारों को इससे जोड़ें। इस अवसर पर आरसेटी के संकाय सदस्य वीरेन्द्र बत्र्वाल, भूपेन्द्र रावत सहित प्रषिक्षण ले रहे भगत सिंह, अंकुर चैहान, उदय सिंह रावत, सलोचना देवी, सुषीला देवी, अमीर अहमद, प्रदीप आदि उपस्थित थे।

Related Post