Latest News

सिमरन कौर ने किया काॅलेज को गौरवान्वित: डाॅ. बत्रा


स्थानीय एस.एम.जे.एन.;पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर द्वारा एम.काॅम. चतुर्थ सैमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया है, जिसमें महाविद्यालय का परीक्षाफल लगभग 97 प्रतिशत रहा है।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार 31/8/2019 । स्थानीय एस.एम.जे.एन.;पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर द्वारा एम.काॅम. चतुर्थ सैमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया है, जिसमें महाविद्यालय का परीक्षाफल लगभग 97 प्रतिशत रहा है। प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियो को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि विश्वविद्यालय में हमारे महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 97 रहा। उन्होंने बताया कि हमारे महाविद्यालय के 47 छात्र-छात्राओं ने एम.काॅम. चतुर्थ सेमेस्टर में प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है। डाॅ. बत्रा ने बताया कि महाविद्यालय की 23 छात्राओं ने 7 सीजीपीए से अधिक का ग्रेड प्राप्त कर इतिहास रचा है जिसमें कु. सिमरन कौर ने सर्वाधिक 8.04 सीजीपीए प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान, कु. ऊर्जा वशिष्ठ ने 7.96 सीजीपीए अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान ,कु राखी काला ने 7.83 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान एवं कु सुगन्ध सरीन ने 7.79 अंक प्राप्त कर वरीयता सूची में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त कु. आकांक्षा परिहार, आकांक्षा चौरसिया ,अविशा कश्यप, भूमिका शर्मा ,कुमारी डिम्पल, कृतिका अग्रवाल ,लीना चंदा, महिमा शिवानी, महिमा विद्याकुल, रिंकी गोयल, रितिका सब्बरवाल, साक्षी गर्ग, शेफाली गुप्ता, शिवानी अरोड़ा, शिवानी कठैत, शिवानी पांडे ,श्रेया गुप्ता ,स्वाति धीमान, याशिका छाबड़ाआदि के नाम 7 सीजीपीए से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं की श्रेणी में सम्मिलित हैं। इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध् समिति के अध्यक्ष श्री महन्त लखन गिरि जी, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत श्री नरेन्द्र गिरी जी महाराज, सचिव श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, सदस्य प्रबन्ध् समिति श्री आर.के. शर्मा, ने उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्राचार्य एवं काॅलेज स्टाफ को अपनी बधाई प्रेषित की। उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की भी कामना की। मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. मन मोहन गुप्ता, अध्ष्ठिाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. सुषमा नयाल, श्रीमती रिचा मिनोचा ,श्रीमती रिंकल गोयल ,श्रीमती कविता छावड़ा ,डॉक्टर लता शर्मा, डॉक्टर रितु चौधरी ,वैभव बत्रा, सुगंधा वर्मा, मोहन चन्द्र पाण्डे, वेद प्रकाश चौहान, होशियार सिंह चौहान, संजीत कुमार, श्रीमती हेमवंती आदि ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

Related Post