Latest News

टिहरी बांध से प्रभावित गांवों तक आवागमन हेतु बोटों की संख्या कम किये जाने की बात कही


गुरुवार को जिलाधिकारी/पुनर्वास निदेशक टिहरी बांध परियोजना की अध्यक्षता में में अध्यक्षता में में की अध्यक्षता में में अध्यक्षता में में टीएचडीसी के अधिकारियों के साथ जिला कार्यालय सभागार में बैठक संपन्न हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी गढ़वाल 24 जुलाई 2020,गुरुवार को जिलाधिकारी/पुनर्वास निदेशक टिहरी बांध परियोजना की अध्यक्षता में में अध्यक्षता में में की अध्यक्षता में में अध्यक्षता में में टीएचडीसी के अधिकारियों के साथ जिला कार्यालय सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में टिहरी झील में सी-प्लेन जाने हेतु ग्राम पंचकोट टीएचडीसी की भूमि को उपलब्ध कराए जाने को लेकर टीएचडीसी के अधिकारियों ने कार्यवाही गतिमान होने की बात कही। टीएचडीसी के अधिकारियों ने टिहरी झील पर पुलों के निर्माण के फलस्वरूप टिहरी बांध से प्रभावित गांवों तक आवागमन हेतु बोटों की संख्या कम किये जाने की बात कही। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पुल का निर्माण पूरे क्षेत्र को दृष्टिगत रखते हुए होता है। जबकि झील के पार कुछ ऐसे भी गांव हैं जिनको पुल से आवागम में उनके उद्देश्य हल नही होते। जिसमे पशुपालक, कैश क्रॉप से जुड़े काश्तकार आदि शामिल है। कहा कि पुल गांवों को वो सेम रिप्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध नही कराता जो बांध बनने से पूर्व में थी। इसलिए जिन बोटों का संचालन वर्तमान में हो रहा है उसको यथावत रखने के निर्देश दिए है। वहीं टिहरी बांध से प्रभावित 415 पात्र परिवारों के विस्थापन को लेकर पुनर्वास व टीएचडीसी के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। नई टिहरी शहर में फ्लैटों की रजिस्ट्री कराने के लिए टीएचडीसी को धनराशि उपलब्ध कराने एवं पुनर्वास के अधिकारियों को रजिस्ट्री संबंधी कार्यवाही तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा भलड़ियाणा-मोटना रोपवे के संचालन हेतु लोक निर्माण विभाग चंबा के 39 लाख के एस्टीमेट को रिवाइज एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं 24 ग्रामीण व्यवसाय दुकानदारों को व्यवसायिक भूखंड हेतु पुनर्वास के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर टीएचडीसी अधिकृत भूमि पर भूखंड तलाशने के निर्देश दिए हैं। पुनर्वास कार्यालय के शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में लंबित 159 शिकायतों को न्यायालयों में विचाराधीन मामलो को ध्यान में रखते हुए टीएचडीसी एवं पुनर्वास के अधिकारियों आपसी समन्वय से निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में टीएचडीसी के एजीएम डीके गुप्ता, अधिशासी अभियंता सिंचाई बिजेंद्र कुमार, ईई लाज संस्थान सतीश नौटियाल, ईई लोनिवि चम्बा के अलावा पुनर्वास विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Post