Latest News

टिहरी में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई


जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि योजना) की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी गढ़वाल 24 जुलाई 2020, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि योजना) की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद की समस्त निकायों में स्ट्रीट वेंडर से संबंधित सर्वे को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए है। वही स्ट्रीट वेंडर्स के लिए अपने-अपने नगर/पंचायत क्षेत्रान्तर्गत व्यवस्थित लोकेशन का भी चयन का चयन करने के भी निर्देश दिए है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने स्ट्रीट वेंडर्स के पहचान पत्र को भी प्राथमिकता के आधार पर निर्गत किए जाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर नगर परियोजना प्रबंधक अरविंद जोशी ने बताया कि जनपद में 272 वेंडरों का चिह्नीकरण, 18 अट्ठारह वेंडर को प्रमाण पत्र वितरण, 79 को आईडी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। जनपद की सभी निकायों में रेगुलर टाउन वेंडिंग समिति का भी गठन कर लिया गया है। इसके अलावा जनपद की 5 निकायों में अनुश्रवण कमेटी का गठन वही नगरपालिका टिहरी में 5 व मुनी की रेती में 2 वेंडिंग जोन का चयन किया कर लिया गया है। नगरपालिका टिहरी के अंतर्गत 3 कॉमन इंटरेस्ट ग्रुप के गठन की कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि पोर्टल पर बैंकों को ऋण हेतु 6 ऑनलाइन प्राय हुए हैं। जिसमें से चंबा निकाय में एक ऋण आवेदन यूनियन बैंक द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है।

Related Post