हरिद्वार की नहर पटरी पर वरिष्ठ नागरिक संगठनों द्वारा सफाई, प्रकाश, वाहन प्रतिबंध तथा पुलिस गश्त लगाने की मांग की।


हरिद्वार क्षेत्र में गंगा किनारे नहर पटरी पर वरिष्ठ नागरिकों व सामाजिक संगठनों द्वारा प्रशासन से समुचित सफाई तथा सुबह और शाम वहां पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध नहर पटरी पर प्रकाश व्यवस्था तथा पटरी पर सुबह और शाम सैर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस गश्त की मांग की है।

रिपोर्ट  - विकास शर्मा

हरिद्वार 18 सितंबर हरिद्वार क्षेत्र में गंगा किनारे नहर पटरी पर वरिष्ठ नागरिकों व सामाजिक संगठनों द्वारा प्रशासन से समुचित सफाई तथा सुबह और शाम वहां पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध नहर पटरी पर प्रकाश व्यवस्था तथा पटरी पर सुबह और शाम सैर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस गश्त की मांग की है। हरिद्वार में वरिष्ठ नागिरक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह से मिलकर नहर पटरी की साफ-सफाई और मरम्मत कराने की मांग की। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि शहर में अधिकांश वरिष्ठ नागरिक सुबह, शाम घूमने के लिए सिंहद्वार से मायापुरी डामकोठी तक नहर पटरी का प्रयोग करते हैं। वर्तमान में नहर पटरी में गड्ढे होने के साथ ही गंदगी फैली हुई है। प्रकाश की व्यवस्था खराब होने से रात में अंधेरा रहता है। पटरी के गेट बंद नहीं होने से नहर पटरी पर दोपहिया वाहन दौड़ते हैं। जिसके कारण लोगों को घूमने में काफी है सुविधा होती है। नहर पटरी पर अधिकांश वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ महिलाएं भी प्रातः सायं घूमने हेतु आती हैं। जिनकी सुरक्षा हेतु पुलिस गश्त आवश्यक है। रात्रि में नहर पटरी पर प्रकाश व्यवस्था खराब पड़ी हुई है। अधिकांश पटरी पर सोलर लाइटें खराब हालत में है। जिसके कारण पटरी पर अक्सर घनाअंधेरा रहता है। जहां कभी भी कोई गंभीर वारदात हो सकती है। वरिष्ठ नागरिक संगठनों ने संबंधित विभागों से मांग की है कि नागरिकों की सुरक्षा हेतु शीघ्र ही नहर पटरी पर समुचित व्यवस्था की जाए।

ADVERTISEMENT

Related Post