Latest News

स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत हर घर नल से जल कार्यक्रम के तहत विस्तृत प्राक्लनों अनुमोदन को लेकर बैठक


जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में सोमवार को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत हर घर नल से जल कार्यक्रम के तहत विस्तृत प्राक्लनों के अनुमोदन को लेकर बैठक संपन्न हुई। जिसमें पेजयल निगम के 16 तथा जल संस्थान के 7 सहित कुल 23 प्राक्लन प्रस्तुत किए गए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 27 जुलाई,2020, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में सोमवार को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत हर घर नल से जल कार्यक्रम के तहत विस्तृत प्राक्लनों के अनुमोदन को लेकर बैठक संपन्न हुई। जिसमें पेजयल निगम के 16 तथा जल संस्थान के 7 सहित कुल 23 प्राक्लन प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गांवों में पेयजल की आपूर्ति के लिए प्राक्लन तैयार किए जा चुके है उनके प्राक्लनों की टीएसी कराने के बाद ही अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने जल संस्थान एवं जल निगम को प्राक्लन की निर्धारित दरों की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्वजल में स्टाॅफ उपलब्ध न होने के कारण इस मिशन में कार्य करने में असमर्थता व्यक्त की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने स्वजल को आवंटित गांवों को पुनः जल संस्थान एवं जल निगम में आवंटित कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने दोनों विभागों को जल जीवन मिशन के तहत बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही। कहा कि जल जीवन मिशन योजना से हर घर को जल संयोजन से जोड़ा जाना है। इसलिए विभाग तेज गति से कार्य कर यथाशीघ्र जनता को इस योजना का लाभ पहुंचाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में 10 छोटी तथा 10 बडी योजनाओं के प्राक्लन तैयार कर शीघ्र इस पर कार्य शुरू करें। ताकि समय से निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, परियोजना निदेशक प्रकाश रावत, ईई जल संस्थान प्रवीण कुमार सैनी, ईई जल निगम वीके जैन सहित अन्य संबधित अधिकारियों ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत संचालित कार्यो की प्रगति के संबध में जानकारी दी। डीडब्लूएसएम कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/अधीक्षण अभियंता जल निगम महेन्द्र सिंह ने बैठक में अवगत कराया कि जिले में 1077 राजस्व ग्रामों में 42377 घरों को इस कार्यक्रम के तहत जल संयोजन किए जाने का लक्ष्य है। जिसमें पेयजल निगम व जल संस्थान मिलकर कार्य कर रहे है। गांवों में 131 समिति गठित हो चुकी है ग्राम समितियों द्वारा प्राक्लन तैयार करने का कार्य जारी है। अभी तक 23 प्राक्लन तैयार किए जा चुके है।

Related Post