Latest News

हरिद्वार म0प्र0 के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के अस्थी विसर्जन संस्कार में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य प्रतिभाग किया।


राज्यपाल उत्तरखण्ड श्रीमती बेबी रानी मौर्य आज हरिद्वार पहुंची। उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय लालजी टंडन के अस्थी विसर्जन संस्कार में प्रतिभाग किया। अस्थी विसर्जन करने आये श्री टंडन के छोटे पुत्र श्री सुबोध टंडन एवं परिजनों द्वारा आज हरकी पैड़ी पर हिन्दु रीति रिवाज के साथ लालजी टंडन की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की। अस्थि विसर्जन में भूमानिकेतन आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद महाराज भी शामिल रहे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। राज्यपाल उत्तरखण्ड श्रीमती बेबी रानी मौर्य आज हरिद्वार पहुंची। उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय लालजी टंडन के अस्थी विसर्जन संस्कार में प्रतिभाग किया। अस्थी विसर्जन करने आये टंडन के छोटे पुत्र सुबोध टंडन एवं परिजनों द्वारा आज हरकी पैड़ी पर हिन्दु रीति रिवाज के साथ लालजी टंडन की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की। अस्थि विसर्जन में भूमानिकेतन आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद महाराज भी शामिल रहे। गंगा सभा द्वारा अस्थी विसर्जन विधि विधान पूर्वक कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सी रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई, जिलाध्यक्ष भाजपा जयपाल सिंह चैहान, भाजपा नेता विकास तिवारीर, विमल कुमार आदि उपस्थित थे। इसके बाद महामहिम ने सिद्धपीठ दक्षिणकाली पीठ चंडीघाट पहुंच पूजा अर्चना की और भगवना शिव का अभिषेक किया। उनके साथ उनके पुत्र भी पूजा में उपस्थित रहे।

Related Post