Latest News

चमोली के दशोली ब्लाक के सिरोखोमा गांव में एक गौशाला क्षतिग्रस्त होने से 5 मवेशियों की मृत्यु


जनपद में अतिवृष्टि के कारण मंगलवार की रात्रि को दशोली ब्लाक के सिरोखोमा गांव में एक गौशाला क्षतिग्रस्त होने से 5 मवेशियों की मृत्यु हुई। जिसमे 2 गाय, 2 बछिया तथा 1 बैल शामिल है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 29 जुलाई,2020, जनपद में अतिवृष्टि के कारण मंगलवार की रात्रि को दशोली ब्लाक के सिरोखोमा गांव में एक गौशाला क्षतिग्रस्त होने से 5 मवेशियों की मृत्यु हुई। जिसमे 2 गाय, 2 बछिया तथा 1 बैल शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक, एनडीआरएफ का 10 सदस्यीय दल, थानाध्यक्ष गोपेश्वर, पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुॅच कर खोज एवं बचाव कार्य किया। प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की कार्यवाही गतिमान है। अतिवृष्टि के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कुहेड, पागलनाला, भनेरपानी, बिरही, गुलाबकोटी में अवरूद्व हुआ था। कुहेड, पागलनाला, भनेरपानी, बिरही, गुलाबकोटी में यातायात सुचारू कर दिया गया है। इसके अलावा जनपद के 24 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हुए। जिसमें से 13 मोटर मार्ग सुचारू किए जा चुके है। जबकि घाट-सुतोल-कनोल, घाट-रामणी, ल्वाणी-रामणी, कुहेड-मैठाणा-मथरपाल, पीपलकोटी-मठ झडेता, जौरासी-तोणजी, निजमुला-ईराणी-गौणा-पाणा, गडोरा-चैतुली-किरूली, लासी-सरतोली, कुंजौ-मैकोट एवं कुरूड़-माणखी मोटर मार्ग को सुचारू करने का कार्य जारी है।

Related Post