Latest News

देश के छह शहरों में सेना करेगी लड़क‍ियों की भर्ती, ऑनलाइन होंगे रजिस्ट्रेशन


कोरोना के बीच सेना में सैनिक बनने का सपना रखने वाली बेटियों के लिए अच्छी खबर आयी है।रक्षा मंत्रालय ने इस साल बालिकाओं को मिलिट्री पुलिस में सैनिक जीडी के पदों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना के बीच सेना में सैनिक बनने का सपना रखने वाली बेटियों के लिए अच्छी खबर आयी है।रक्षा मंत्रालय ने इस साल बालिकाओं को मिलिट्री पुलिस में सैनिक जीडी के पदों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्यता रखने वाली बालिकाएं 31 अगस्त तक सेना की वेबसाइट Joinindianarmy.nic.in पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगी।लखनऊ सहित देश भर में छह भर्ती सेंटर बनाए जाएंगे।बालिकाओं को उनके गृह जिले के आसपास के सेंटर में भर्ती प्रक्रिया पूरी करनी होगी।इस बार 99 पदों के लिए भर्ती की जाएगी।लखनऊ के साथ अंबाला, जबलपुर, बेंगलूर, शिलांग और पुणे में भर्ती रैली होगी।रैली में दसवीं की 45 प्रतिशत अंकों के साथ साढ़े सत्रह से 21 साल की उम्र तक की वह बालिकाएं जिनकी न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी. होगी, वह हिस्सा ले सकेंगी। हालांकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद सेना उनके प्राप्तांकों की कट ऑफ मेरिट लिस्ट बनाएगी।मेरिट में आने वाली बालिकाओं को ही ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।एक समान अंक आने पर अधिक उम्र वाली बालिकाओं को वरीयता मिलेगी।

Related Post