Latest News

श्रीनगर गढ़वाल ने बैकुंठ चतुर्दशी मेला की महत्वपूर्ण गतिविधियों को उल्लेखित करती स्मारिका का भव्य समारोह में लोकार्पण


नगर पालिका परिषद् श्रीनगर गढ़वाल ने बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2019 की महत्वपूर्ण गतिविधियों को उल्लेखित करती स्मारिका का भव्य समारोह में लोकार्पण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

नगर पालिका परिषद् श्रीनगर गढ़वाल ने बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2019 की महत्वपूर्ण गतिविधियों को उल्लेखित करती स्मारिका का भव्य समारोह में लोकार्पण किया। पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष कृष्णा नंद मैठाणी (मुख्य अतिथि)प्रोफेसर उमा मैठाणी(विशिष्ट अतिथि), सुनील राज(तहसीलदार श्रीनगर), पूनम तिवाड़ी(अध्यक्षा,नगर पालिका परिषद् श्रीनगर), राजेश नैथानी(अधिशासी अधिकारी,नगर पालिका परिषद्,श्रीनगर), अनिल स्वामी(सामाजिक कार्य कर्ता) महेश गिरि(मेला मीडिया प्रभारी)डा०विष्णू दत्त कुकरेती(वरिष्ठ साहित्यकार) विश्वेशर प्रसाद खण्डूड़ी(वरिष्ठ साहित्यकार), गंगा थपलियाल असनोड़ा(रीजनल रिपोर्टर), आरती पुण्डीर(प्रधान संपादक-स्मारिका) आदि की गरिमामयी उपस्थिति में स्मारिका का लोकार्पण समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गढ़कुमाऊनी कवि सम्मेलन प्रभारी देवेंद्र उनियाल,साहित्यकार शम्भू प्रसाद भट्ट स्नेहिल,साहित्यकार राजेश जैन,साहित्यकार उमा घिल्डियाल,साहित्यकार अंजना भट्ट घिल्डियाल, संदीप रावत गढ़वाली कवि, सुधीर भट्ट(ई०टी०वी०),नगर पालिका परिषद् के सम्मानित सदस्य राकेश सेमवाल, संजय फौजी,श्रीमती विनोद मैठाणी, विनोद पोस्ती, सूरज, पूजा गौतम,श्रीमती प्रमिला भण्डारी, हीरा लाल जैन, अनीता काला, मुकेश काला आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम विधिवत संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर के चयनित तीन वरिष्ठ साहित्यकारों(डा विष्णु दत्त कुकरेती,डा शिव प्रसाद नैथानी तथा विश्वेश्वर प्रसाद खण्डूड़ी) को सम्मानित किया गया।

Related Post