Latest News

जोशीमठ, कर्णप्रयाग, थराली तथा गैरसैंण में ई-लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सिविल जज (सी0डि0)/सचिव, सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में मा0 उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति नैनीताल एवं समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 31 जुलाई,2020,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सिविल जज (सी0डि0)/सचिव, सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में मा0 उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति नैनीताल एवं समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 12 सितंबर को प्रातः 10ः00 से सायं 4ः00 बजे तक मा0 उच्च न्यायालय सहित न्यायालय गोपेश्वर तथा अधीनस्थ न्यायालय जोशीमठ, कर्णप्रयाग, थराली तथा गैरसैंण में ई-लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें फौजदारी के शमनीय मामले, धारा 138 एनआई एक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, वैवाहिक/कुंटम्ब न्यायालयों के मामले, बैंक एवं ऋण वसूली, प्री-लिटिगेशन संबधी मामलों का निस्तारण किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सिविल जज (सी0डि0)/सचिव ने सर्वसाधारण से अपील की है कि जो भी व्यक्ति अपने मामले को ई-लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराना चाहते है वे 04 सिंतबर 2020 तक किसी भी कार्यदिवस में संबधित न्यायालय में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन कर अपने मामले को नियम करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सिविल जज (सी0डि0)/सचिव, चमोली के दूरभाष नंबर 9412079328 और 01372-251529, टाॅल फ्री नंबर 15100, 1800 180 4000 तथा ईमेल dlsa.chamoli@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Post