Latest News

एमयू को तीसरे स्थान मिलने पर कुलपति ने जताई खुशी


इंडिया टुडे ने सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों की 2020 की ओवरऑल रैंकिंग में चौथे स्थान दिया है। ओवरऑल 2000 स्कोर में से यूनिवर्सिटी को 1718.6 पॉइंट मिले हैं एएमयू इन दिनों अपनी स्थापना का शताब्दी समारोह मना रही है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

इंडिया टुडे ने सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों की 2020 की ओवरऑल रैंकिंग में चौथे स्थान दिया है। ओवरऑल 2000 स्कोर में से यूनिवर्सिटी को 1718.6 पॉइंट मिले हैं एएमयू इन दिनों अपनी स्थापना का शताब्दी समारोह मना रही है ऐसे में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के अग्रणी विश्वविद्यालय में शामिल करना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है सबसे अधिक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में शिक्षा प्रदान करने के आधार पर ही एएमयू को 90 स्नातक पाठ्यक्रमों से तीसरी रैंक दी गई है पिछले 3 वर्षों में सबसे अधिक प्राप्त करने वाले विद्यालयों में यूनिवर्सिटी को चौथा स्थान दिया है। इंडिया टुडे की रैंकिंग में विधि संकाय को 11वां स्थान मिला है। कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने खुशी जताते हुए कहा कि यह छात्रों व शिक्षकों के प्रयासों का फल है।

Related Post