Latest News

श्री अमरनाथ गुफा में पूजन के बाद पहलगाम पहुंची पवित्र छड़ी मुबारक, आज लिद्दर नदी के किनारे पूजन और विसर्जन


आज लिद्दर नदी के किनारे पूजन और विसर्जन पवित्र छड़ी मुबारक को सोमवार को हेलीकॉप्टर के जरिये श्री अमरनाथ गुफा में लाया गया और पूजा अर्चना की गई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पवित्र छड़ी मुबारक को सोमवार को हेलीकॉप्टर के जरिये श्री अमरनाथ गुफा में लाया गया और पूजा अर्चना की गई।इसके बाद वापस पहलगाम लाया गया जहां मंगलवार सुबह लिद्दर नदी के किनारे पूजन और विसर्जन के साथ श्री अमरनाथ यात्रा का समापन होगा।इस दौरान महंत दीपेंद्र गिरि और अन्य साधु संत मौजूद रहे।छड़ी मुबारक के संरक्षक महंत दीपेन्द्र गिरि ने बताया कि इससे पहले भी वर्ष 2019 और 1996 में पवित्र छड़ी को हेलिकॉप्टर के जरिये लाया जा चुका है।जानकारी के अनुसार सोमवार को श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर दशनामी अखाड़े के महंत और पवित्र छड़ी मुबारक के संरक्षक महंत दीपेन्द्र गिरि श्रीनगर के दशनामी अखाड़े में स्थित अमरेश्वर मंदिर से चंद साधु संतों के साथ सुबह करीब 6 बजे श्रीनगर के राज भवन स्थित नेहरू हेलीपैड पहुंचे, जहां से उन्हें हेलिकॉप्टर में पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए ले जाया गया। महंत और साधु संतों की टोली सुबह करीब 8 बजे पवित्र गुफा में पहुंची। इसके बाद मुहूर्त के अनुसार सुबह 10 बजे स्वामी अमरनाथ जी और मां पार्वती की छड़ी मुबारक की पारंपरिक विधि अनुसार पूजा अर्चना की गई।

Related Post