Latest News

माँ फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया


माँ फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, ऐसे समय में जब पूरा देश कोरोनोवायरस से जूझ रहा है, महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी स्वास्थ्यकर्मी न केवल मानव जीवन को बचाने में चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

आज श्रीनगर माँ फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, ऐसे समय में जब पूरा देश कोरोनोवायरस से जूझ रहा है, महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी स्वास्थ्यकर्मी न केवल मानव जीवन को बचाने में चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, बल्कि जरूरतमंदों के लिए रक्तदान भी कर रहे हैं क्योंकि लॉकडाउन के दौरान रक्तदान किया जाना थम सा गया है। ऐसे में माँ फाउंडेशन द्वारा लगाए गए शिविर में 125 लोगों ने रक्तदान किया जिनमें 18 वर्षिय प्रियांशु घिल्डियाल जैसे युवाओं ने रक्दान कर शिविर को सफल बनाया रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का संस्था ने आभार व्यक्त किया डॉक्टर कुकसाल ने बताया कि कई आपातकालीन सर्जरी, कैंसर सर्जरी और सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की सभी सर्जरी में खून चढ़ाने की जरूरत होती है। साथ ही हेमेटोलॉजिकल बीमारियों, ब्लड कैंसर के रोगियों को नियमित रूप से खून चढ़ाने की आवश्यकता होती है। आज डॉ अरुण कुकसाल ने रक्त दान भी किया और आज उनका ये 16वां रक्त दान था।1977 में पहला रक्तदान उनके द्वारा किया गया था तब से लगातार रक्त दान कर रहे हैं। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि अनिल स्वामी, प्रेम बल्लभ नैथानी , गिरीश पैन्यूली बन्नू भाई और ब्लड बैंक के डॉ सतीश कुमार रहे। आज के कार्यक्रम का संचालन अंकित उचोली ने किया। इस आयोजन विकास दुमाका, मुकेश भट्ट, विनोद नेगी एवं सागर अग्रवाल को लगातार रक्त दान करने के लिए सम्मानित किया गया। आज के रक्त दान शिविर को सफल बनाने में संजय रावत पूर्व ग्राम प्रधान रानीहाट, यशपाल सिंह चौहान, का विशेष योगदान रहा।आप दोनों ही माँ फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य हैं। अनुज घिल्डियाल का भी सहयोग बहुत सराहनीय रहा। माँ फाउंडेशन के सभी सम्मानित सदस्यों के जज्बे को सलाम।

Related Post