Latest News

भारत में पिछले 7 दिनों में अमेरिका और ब्राजील से भी ज्यादा मामले सामने आए: WHO


भारत में प्रति 10 लाख नमूनों की जांच पर कोविड-19 के 18,300 मामले सामने आए हैं, जबकि अमेरिका और ब्राजील में प्रति 10 लाख आबादी पर यह आंकड़ा क्रमश: 1,99,803 और 62,200 है।भारत में सात दिनों में चार से 10 अगस्त तक, हर दिन कोविड-19 के अमेरिका और ब्राजील से ज्यादा मामले सामने आए.

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

भारत में प्रति 10 लाख नमूनों की जांच पर कोविड-19 के 18,300 मामले सामने आए हैं, जबकि अमेरिका और ब्राजील में प्रति 10 लाख आबादी पर यह आंकड़ा क्रमश: 1,99,803 और 62,200 है।भारत में सात दिनों में चार से 10 अगस्त तक, हर दिन कोविड-19 के अमेरिका और ब्राजील से ज्यादा मामले सामने आए. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है।देश में चार से 10 अगस्त के बीच दुनिया के 23 फीसदी से अधिक मामले सामने आए, जबकि कोविड-19 से दुनिया की 15 फीसदी से अधिक मौतें देश (भारत) में दर्ज की गई।भारत में (चार अगस्त से) 10 अगस्त तक एक सप्ताह की अवधि में कोविड-19 के (कुल) 4,11,379 मामले सामने आए, जबकि इस दौरान महामारी से 6,251 लोगों की मौत हुई। वहीं, अमेरिका में इसी अवधि के दौरान संक्रमण के 3,69,575 मामले सामने आये और 7,232 लोगों की मौतें हुई।कोरोना वायरस संक्रमण और इस महामारी से होने वाली मौतों के मामलों में अमेरिका प्रथम स्थान पर है।इस अवधि में ब्राजील में संक्रमण के 3,04,535 मामले सामने आए, जबकि 7,232 लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई।

Related Post