Latest News

उप्र में कोरोना के कारण मार्च माह में होंगे हाईस्कूल और इंटर के इम्तिहान,18 अगस्त से शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने गुरुवार की देर शाम हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की वार्षिक परीक्षा-2021 का कैलेंडर जारी कर दिया।कोरोना संकट के कारण इस बार परीक्षाएं फरवरी में न शुरू होकर मार्च माह में होंगी।बोर्ड 18 अगस्त से ऑनलाइन शिक्षण भी शुरू कर रहा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने गुरुवार की देर शाम हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की वार्षिक परीक्षा-2021 का कैलेंडर जारी कर दिया।कोरोना संकट के कारण इस बार परीक्षाएं फरवरी में न शुरू होकर मार्च माह में होंगी।बोर्ड 18 अगस्त से ऑनलाइन शिक्षण भी शुरू कर रहा है।विभिन्न कक्षाओं के छात्रों को इसके लिए दूरदर्शन व स्वयंप्रभा चैनल देखना होगा।प्रदेश में यूपी बोर्ड से करीब 27 हजार संबद्ध माध्यमिक विद्यालय हैं,जिनका शैक्षणिक सत्र अप्रैल माह से ही शुरू हो चुका है।लेकिन कोरोना काल के चलते स्कूल- कॉलेज बंद हैं।सत्र शुरू होने के पांच माह बाद गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर एकेडमिक कैलेंडर अपलोड किया है।18 अगस्त से शुरू होने वाले ऑनलाइन शिक्षण के तहत दूरदर्शन के स्वयं प्रभा चैनल पर कक्षावार कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे।इसकी समय सारिणी अलग से जारी होगी।प्रधानाचार्यों को जिम्मेदारी दी गई है कि शिक्षक व छात्र-छात्राएं इसे अनिवार्य रुप से देखें।

Related Post