राष्ट्र को समृद्धशाली, गौरवमयी व विश्व अग्रणी बनाने का लें संकल्प डॉ कुमकुम रौतेला


स्थानीय एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त लखन गिरि जी महाराज द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 15 अगस्त, 2020 । स्थानीय एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त लखन गिरि महाराज द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर श्रीमहन्त डोंगर गिरि जी महाराज, श्रीमहन्त मनीष भारती महाराज, श्री महन्त नरेश गिरि जी महाराज, श्री महन्त ओमकार गिरि जी महाराज, दिगम्बर श्रीरघुबन महाराज, व काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा आदि ने सोशल डिस्टेंसिंग नाॅमर्स के अनुसार उपस्थित ध्वजारोहण के पश्चात् शहीदों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर राष्ट्रगान गाया गया तथा देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सर्वप्रथम काॅलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त लखन गिरी महाराज ने स्वतंत्रता दिवस के बधाई संदेश में आह्वान करते हुए कहा कि आईये! इस पावन पर्व पर राष्ट्रीय ध्वज से आत्मिक साक्षात्कार कर शुद्ध-विशुद्ध हृदय से राष्ट्र को समृद्धशाली, गौरवमयी व विश्व अग्रणी बनाने का संकल्प लें तथा वीर शहीदों व जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए राष्ट्रध्वज को वंदना करें। डॉ कुमकुम रौतेला निदेशक उच्च शिक्षा ने अपने प्रेषित संन्देश में कहा कि कोविड-19, मौसम परिवर्तन एवं पर्यावरण असन्तुलन आज विश्व के लिए एक चुनौती बन गये हैं। उन्होंने सभी शिक्षक, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से निजात पाने हेतु सरकार व शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें, साथ ही अपने तथा अपने परिवार के साथ-साथ समाज को जागृत करने के लिए भी प्रयास करें। डॉ कुमकुम रौतेला निदेशक उच्च शिक्षा ने आगे अपने संदेश में सभी राष्ट्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि स्वतंत्रता हमें अपने कर्तव्यों व उत्तरदायित्वों का स्मरण करवाते हुए गतवर्ष के कार्य-कलापों का सिंहावलोकन करने तथा भावी रणनीति तय करने का अवसर प्रदान करती है। काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने स्वतंत्रता दिवस की अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए उच्च शिक्षा निदेशक, उत्तराखण्ड का सन्देश पढ़ कर सुनाया। डाॅ. बत्रा ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात हमने विज्ञान, शिक्षा, कृषि, तकनीकि, औद्योगिक आदि क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति कर वैश्विक स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है। प्रतियोगिता के इस दौर में उच्च शिक्षा से जुड़े प्रत्येक सदस्य का दायित्व है कि ज्ञान, कौशल तथा दक्षता जैसी गुणात्मक संवर्धन की चुनौतियों को स्वीकार करे। डाॅ. बत्रा ने कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले युवा वर्ग की राष्ट्र निर्माण में विशेष भूमिका होती है। अतः ये हम सभी शिक्षक वर्ग का कर्तव्य है कि देश तथा प्रदेश की उन्नति में युवाओं की भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए सुशिक्षित, ज्ञानवान, सुस्वस्थ और राष्ट्रसेवा में समर्पित युवा पीढ़ी का निर्माण किया जाये। ् अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी व मुख्य अनुशासन अधिकारी ने संयुक्त रूप से राष्ट्रध्वज को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र के विकास एवं निर्माण में हम सबका व्यक्तिगत उत्तरदायित्व है कि एक सुदृढ़ एवं मजबूत राष्ट्र निर्माण में निष्काम भाव से कर्मशील रहकर अपनी श्रेष्ठतम कार्यक्षमता का प्रदर्शन कर अपना सर्वोत्तम योगदान करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से डाॅ. नरेश कुमार गर्ग, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. जे.सी. आर्य, विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल, मोहन चन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश चौहान, अश्वनी कुमार जगता, आदि शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों सहित काॅलेज के छात्र-छात्रा आदि उपस्थित थे।

Related Post