Latest News

अटल जी अपने विचारों और कविताओं से हमेशा जीवंत बनें रहेंगे -स्वामी चिदानन्द सरस्वती


परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने बहुमुखी प्रतिभा के धनी कद्दावर नेता अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुये कहा कि आज से एक वर्ष पूर्व एक अटल व्यक्तित्व विराट में विलीन हो गया था |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश, 16 अगस्त। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने बहुमुखी प्रतिभा के धनी कद्दावर नेता श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुये कहा कि आज से एक वर्ष पूर्व एक अटल व्यक्तित्व विराट में विलीन हो गया था आज हम सब उस विराट व्यक्तित्व को भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित करते है। वे जब तक जिये राष्ट्र के लिये जियेेेे। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि अटल जी, अटल थे, सबल थे और निर्बलों के बल थे, वे जिससे भी मिलते थे सहजता से उसके हृदय को छू लेते थे। अटल जी लोकसभा में हो या जन सभाओं में हो उनकी वाणी, उनकी विद्वता और उनकी नम्रता की त्रिवेणी समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को छू लेती थी। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कवि हृदय भारत रत्न, सौम्य स्वभाव के धनी कद्दावर नेता श्री अटल जी को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये कहा कि सृजनशील, संस्कारशील और संवेदनशील अटल जी जाने से पहले अपनी कविताओं की ऐसी रोशनी और जोश दे गये जो इस देश को सदियों तक रोशन और जागृत बनाये रखेगा। वे कुशल संगठन कर्ता थे; प्रखर प्रवक्ता थे और सफल राजनेता थे। कितनी भी जटिल से जटिल समस्यायंे हों या जटिल विषय हांे उनका कवि हृदय सहजता से उन्हें सुलझा लेता था। उनका जीवन स्वयं के लिये नहीं बल्कि नये भारत के सृजन के लिये ही था। स्वामी जी ने कहा कि आज अटल जी हमारे बीच नहीं हैं परन्तु उनके द्वारा रचित कवितायंे वर्तमान और आगे आने वाली पीढ़ियों का हमेशा मार्गदर्शन करती रहेंगी। उनकी कविताओं में देशभक्ति, राष्ट्र निष्ठा और देश के प्रति प्रेम ओतप्रोत है, वे हमारे बीच नहीं हैं परन्तु उनके विचार हमेशा जीवंत बने रहेंगे।

Related Post