Latest News

कर्णप्रयाग-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को सुबह ही सुचारू कर दिया गया था।


जनपद में लगातार हो रही बारीश के चलते भनेरपानी तथा क्षेत्रपाल में अवरूद्व कर्णप्रयाग-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को सुबह ही सुचारू कर दिया गया था। वही जिले के प्रमुख मोटर मार्ग कर्णप्रयाग-ग्वालदम, कर्णप्रयाग-गैरसैंण तथा जोशीमठ-मलारी भी यातायात के लिए सुचारू बने हुए है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 17 अगस्त,2020, जनपद में लगातार हो रही बारीश के चलते भनेरपानी तथा क्षेत्रपाल में अवरूद्व कर्णप्रयाग-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को सुबह ही सुचारू कर दिया गया था। वही जिले के प्रमुख मोटर मार्ग कर्णप्रयाग-ग्वालदम, कर्णप्रयाग-गैरसैंण तथा जोशीमठ-मलारी भी यातायात के लिए सुचारू बने हुए है। बारीश के कारण मलवा आने से 35 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्व हुए थे, जिसमें से 15 मोटर मार्ग यातायात के लिए सुचारू किए जा चुके है तथा शेष मार्गो को खोलने का काम लगातार जारी है। बद्रीनाथ धाम की यात्रा सुचारू है। रविवार को 83 तीर्थयात्री बद्रीनाथ पहुॅचे। अभी तक 9645 तीर्थयात्री भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर चुके है। जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जिले के तहसील चमोली क्षेत्रान्तर्गत 38.00 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। जबकि तहसील जोशीमठ में 3.4 मिमी, कर्णप्रयाग में 2.00 मिमी, पोखरी में 6.00 मिमी, थराली में 10.00 मिमी, गैरसैंण में 5.5 मिमी तथा घाट मंे 15.00 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। जिले की प्रमुख नदियों में अलकनन्दा नदी का जल स्तर खतरे के निशान 957.42 मी0 के सापेक्ष 954.40 मी0, नन्दाकिनी नदी का जल स्तर खतरे के निशान 871.50 मी0 के सापेक्ष 868.18 मी0 तथा पिण्डर नदी का जल स्तर खतरे के निशान 773.00 मी0 के सापेक्ष 769.01 मी0 के स्तर पर बह रही हैं। ये सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही है। ओएफसी लाईन कटने के कारण जिले में तहसील चमोली, घाट तथा जोशीमठ में दूरसंचार सेवा बाधित है जबकि पोखरी, कर्णप्रयाग, गैरसैंण व थराली में सुचारू है। पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने के कारण देवाल बाजार में टैंकर से पेयजल आपूर्ति की जा रही है जबकि जिले के अन्य सभी जगह पेयजल आपूर्ति सुचारू है। तहसील जोशीमठ के 20 गांवों तथा तहसील थराली में देवाल क्षेत्रान्तर्गत 50 गांवों की विद्युत बाधित हुई थी, जिसमें से अधिकांश गांवों में विद्युत सप्लाई चालू कर दी गई है जबकि आज सायं 6 बजे तक सभी गांवों में विद्युत सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी।

Related Post