Latest News

पौड़ी जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, वाहय, सहायतित योजना एवं बीस सूत्रिय कार्यक्रम, टास्क फोर्स कार्यो के प्रगतियों की समीक्षा की।


कास भवन सभागार पौड़ी में आज मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने विभागीय अधिकारियों के साथ जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, वाहय, सहायतित योजना एवं बीस सूत्रिय कार्यक्रम, टास्क फोर्स कार्यो के प्रगतियों की समीक्षा की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 19 अगस्त, 2020, विकास भवन सभागार पौड़ी में आज मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने विभागीय अधिकारियों के साथ जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, वाहय, सहायतित योजना एवं बीस सूत्रिय कार्यक्रम, टास्क फोर्स कार्यो के प्रगतियों की समीक्षा की। उन्होने बैठक में सहायक निदेशक रेशम विकास के अनुपस्थित रहने पर अगस्त माह के वेतन रोकने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कुछ अधिकारियों द्वारा योजनाओं की सही तरिके से जानकारी न देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आगामी बैठक में पूरी तैयारी के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे। जिस टापिक पर बात हो रही है उस पर प्वांट टू प्वांट अपनी योजना की बात रखेगें। साथ ही कहा कि आगामी बैठक में विकास कार्यो की योजनावार/कार्यक्रमवार पाॅवर प्वांट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी श्री भटगांई ने पेयजल निमार्ण निगम, विद्युत, आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा, होम्योपैथिक, डेरी विकास, सहकारी, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, खेल, युवा कल्याण, पुरातत्व, सेवायोजन सहित अन्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति की अद्यतन जानकारी ली। उन्होने सेवायोजन अधिकारी को निर्देशित किया कि रोजगार से संबंधित जानकारी आॅनलाईन के माध्यम से देना सुनिश्चित करेंगें तथा वेबीनार भी करायेगे। उन्होने परियोजना प्रबंधक स्वजल से जैविक एवं अजैविक कूड़ा निस्तारण को लेकर कार्यो की अद्यतन जानकारी ली। जिस पर उन्होने माॅडल के रूप में कार्यो को विकसित करने के निर्देश दिये। कहा कि जिससे अन्य क्षेत्र में भी लोग स्वच्छता को लेकर प्रेरित हो सकें। उन्होने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत लक्षित योजनाओं को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, वाहय, सहायतित योजना एवं बीस सूत्रिय कार्यक्रम, टास्क फोर्स कार्यो, योजनाओं की अद्यतन स्पष्ट जानकारी के साथ तथा निमार्ण कार्य के पूर्ण होने पर फोटो सहित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान अपर परियोजना निदेशक सुनील कुमार ने सभी अधिकारियों को जानकारी देते हुए कहा कि जिलाधिकारी के दिशा निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त बैंकों में ऋण मेला का आयोजन किया जा रहा है। 19 अगस्त 2020 से 15 सितम्बर 2020 तक ऋण मेला हेतु बैंक वार रोस्टर कलेण्डर जारी किया है। उन्होने कहा कि उक्त रोस्टर के माध्यम से क्षेत्र में लोगों को स्वरोजगार हेतु अपने-अपने विभागीय योजनाओं से संबंधित बैंकों से समन्यवय स्थापित कर, ऋण मेला को सफल बनाने हेतु गम्भीरता से निर्देशों का अनुपालन करेंगे। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजय शर्मा, सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सुभाष चद्र, पीडी स्वजल दीपक रावत, प्रभारी पुरातत्व अधिकारी प्रेमचंद ध्यानी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post