Latest News

रेलकर्मियों को अब रेलवे पास एवं पीटीओ के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर


रेलकर्मियों को रेलवे पास एवं पीटीओ के लिए विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।रेलवे बोर्ड ने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया है।जिससे रेल कर्मियों को भी डिजिटल पास एवं पीटीओ (प्रिविलेज टिकट आर्डर) का लाभ मिलेगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रेलकर्मियों को रेलवे पास एवं पीटीओ के लिए विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।रेलवे बोर्ड ने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया है।जिससे रेल कर्मियों को भी डिजिटल पास एवं पीटीओ (प्रिविलेज टिकट आर्डर) का लाभ मिलेगा। वे आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करा सकेंगे।अभी तक रेल कर्मचारियों को रिजर्वेशन कराने के लिए रेलवे पास से काउंटर पर जाकर टिकट बुक कराना पड़ता था।अब ई-पास और ई-पीटीओ लागू होने से पूरी व्यवस्था पेपरलेस हो जाएगी। इससे पारदर्शिता भी आएगी। सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस)ने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम को डिजाइन किया है।राजपत्रित अधिकारियों को 1 साल में छह और सेवानिवृत्त होने पर तीन रेल पास मिलते हैं।इस पास के जरिये वह एवमं उनके आश्रित मुफ्त रेल सफर करते हैं।गैर राजपत्रित कर्मचारियों को साल में तीन व सेवानिवृत होने पर दो पास दिए जाते हैं।रेल कर्मियों को 4 पीटीओ भी मिलता है।पीटीओ से सफर करने के लिए उन्हें एक तिहाई किराया देना पड़ता हैं।नई सुविधा से अलीगढ़ में करीब 1700 से अधिक कर्मियों को फायदा मिलेगा।एनसीआर- प्रयागराज के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि इस योजना पर ट्रायल शुरू हो चुका है।जल्द ही इसके तहत रेल कर्मचारियों को सुविधा का लाभ मिलेगा

Related Post