Latest News

मंत्रिमंडलीय समिति ने गन्ना के एफआरपी दाम में रु0 10 की वृद्धि के प्रस्ताव को दी मंजूरी


केंद्र सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए गन्ना का मूल्य रु0 285 प्रति क्विंटल तय किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने गन्ना के उचित एवं लाभकारी (एफआरपी) दाम में रु010 की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

केंद्र सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए गन्ना का मूल्य रु0 285 प्रति क्विंटल तय किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने गन्ना के उचित एवं लाभकारी (एफआरपी) दाम में ₹10 की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अभी यह दाम ₹275 प्रति कुंटल है।गन्ना के मूल्य में वृद्धि अक्टूबर 2020 से शुरू होने वाले नए पेराई सत्र के लिए तय की गई है। गन्ना का पेराई सत्र 1 अक्टूबर से 30 सितंबर तक होता है।उपभोक्ता मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि मंत्रिमंडल का यह निर्णय कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी)की सिफारिश के मुताबिक है।सीएसीपी सरकार को प्रमुख कृषि उत्पादों के दामों को लेकर सलाह देने वाली संबंधित संस्था है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले से करीब एक करोड़ गन्ना किसानों को फायदा होगा।एफआरपी को गन्ना नियंत्रण आदेश 1966 के तहत तय किया जाता है।

Related Post